Khalistan Flag Issue : अब चंबा से दिल्ली जा रही निगम की बस का पंजाब के सरहिंद में शीशा तोड़ा
बाबूशाही ब्यूरो, 20 मार्च 2025
शिमला। खालिस्तानी झंडों को लेकर कुल्लू विवाद के बाद पंजाब में हिमाचल से आने वाली बसों को निशाना बनाया जा रहा है। बीती रात चंबा से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डिपो की बस के सरहिंद में पहुंचने पर कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा खिड़की पर भारी चीज फेंक कर विवाद को हवा देने की कोशिश की गई।
ज्ञात रहे कि इससे एक दिन पहले होशियारपुर में भी निगम की बसों पर खालिस्तान समर्थकों ने जबरन जरनैल सिंह भिंडरांवाले के पोस्टर चस्पां कर दिए थे। परिचालक मोहित अवस्थी ने बताया कि चालक बृज मोहन के साथ चंबा-दिल्ली रूट की बस को मंगलवार शाम 7:10 पर पठानकोट से लेकर वाया जालंधर, लुधियाना सरहिंद अंबाला से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए।
इस दौरान जब रात के लगभग 12:30 से एक बजे के बीच सरहिंद से निकल कर बस जा रही थी तो कंडक्टर साइड वाली एक खिड़की पर भारी चीज के लगने से खिड़की का शीशा टूट गया और शीशे के कुछ टुकड़े बस के अंदर बैठी महिला पर गिरे।
इससे बस के अंदर बैठी सवारियों में दहशत का माहौल है। ऐसे में ड्राइवर ने गाड़ी को भगाना ही उचित समझा। परिचालक के अनुसार गाड़ी में 30 सवारियां बैठी थीं। मोहित अवस्थी ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को दी। पठानकोट डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक राजेश सागर को सरहिंद भेज दिया गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →