हिमाचल-पंजाब बार्डर पर धरने की चेतावनी; कुल्लू विवाद पर सिख संगठनों ने दी धमकी, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
बाबूशाही ब्यूरो, 20 मार्च 2025
कुल्लू/ऊना। कुल्लू जिला में जरनैल सिंह भिंडरावाले के झंडे उतारने से उपजे विवाद की आग पंजाब में एचआरटीसी की बसों से तोड़फोड़ तक पहुंचने के बाद अब सिख संगठनों द्वारा हिमाचल-पंजाब की सीमा पर धरना देने की धमकी दी गई है।
धमकी के चलते बुधवार को हिमाचल-पंजाब की सीमा आशादेवी पुलिस छावनी में तबदील हो गई। हिमाचल पुलिस की टुकड़ियां बुधवार सुबह ही आशादेवी बार्डर पर तैनात हो गई और पंजाब की तरफ से तेज नजर रखने के साथ पुलिस ने पंजाब से आने वाले वाहनों की पड़ताल भी की। बताया जा रहा है कि किसी भी तरह से टकराव को टालने के लिए पंजाब पुलिस ने भी होशियारपुर में व्यापक प्रबंध किए थे और किसी भी सिक्ख संगठन को बार्डर की ओर जाने की कोई अनुमति नहीं दी गई।
पंजाब में जहां-जहां एचआरटीसी की बसों को निशाना बनाया गया वहां खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की गई, लेकिन पंजाब में कहीं भी पंजाब पुलिस ने कोई मामला तक दर्ज नहीं किया। डीएसपी डा. वसुधा सूद व एसएचओ सन्नी गुलेरिया भी दलबल के साथ मौजूद रहे। हालांकि एक गाड़ी जरनैल सिंह भिंडरावाले का झंडा लगाकर आई, लेकिन जब उन्हें पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताया और अनाधिकृत तरीके से फ्लैग रॉड लगाने पर पांच हजार रुपए तक चालान होने की बात बताई तो गाड़ी सवार लोगों ने खुद ही झंडा हटाकर गाड़ी में रख लिया।
पंजाब के साथ लगते सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण
हरोली। झंडा विवाद को लेकर पंजाब व हिमाचल के बीच गहराए विवाद को लेकर बुधवार को हरोली पुलिस भी अलर्ट पर रही। एसएचओ हरोली व टाहलीवाल थानों के प्रभारियों ने पुलिस टीम के साथ पंजाब के साथ लगते लगते बॉर्डर का निरीक्षण किया, जहां व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →