हरियाणा बीज विकास निगम के वरिष्ठ विपणन अधिकारी एसपी कटारिया निलंबित - देव कुमार शर्मा
बीज विकास निगम में अनियमितताओं व सरकारी फंड के दुरुपयोग के आरोपों के चलते किया निलंबित
बीज विकास निगम में लापरवाही,अनियमितताएं व आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं होगी - चेयरमैन
रमेश गोयत
पंचकूला, 20 मार्च।- हरियाणा बीज विकास निगम में पंचकूला स्थित मुख्यालय में कार्यरत वरिष्ठ विपणन अधिकारी एसपी कटारिया को निगम कार्यां में अनियमितताओं के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने बताया कि उपरोक्त अधिकारी द्वारा निगम में भारी अनियमितताएं बरतते हुए सरकारी फंड का दुरुपयोग किया जा रहा था। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अधिकारी के कार्यों में सुधार नहीं हुआ और निरंतर आदेशों की भी अवहेलना की जाती रही। इसलिए उसे निलंबित किया गया है । चेयरमैन देव कुमार शर्मा के मुताबिक यह पाया गया कि निगम में कार्यालय नवीनीकरण व मरम्मत कार्य के टेंडर, एयर कंडीशनर खरीद तथा कुछ अन्य कार्यों में बीज विकास निगम का भारी नुकसान हुआ है। इसलिए उन्होंने मामले की जांच करवाने और मामले की जांच पूरी होने तक अनियमिताओं बारे गंभीर आरोपों बारे संज्ञान लेकर वरिष्ठ विपणन अधिकारी एसपी कटारिया को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय भिवानी तय किया गया है। इससे पहले भी अनियमिताओं व आदेशों की अवहेलना करने के एक मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक हिसार जयवीर सिंह को निलंबित किया गया था। देव कुमार शर्मा ने कहा कि हरियाणा बीज विकास निगम प्रदेश के किसानों के हित में बेहतरीन कार्य करने में जुटा हुआ है। निगम के कार्यों में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →