चंडीगढ़ में आउटसोर्स्ड वर्करों की भूख हड़ताल 11वें दिन जारी, 21 मार्च को भीख मांगकर करेंगे प्रदर्शन
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 20 मार्च 2025 – चंडीगढ़ में आउटसोर्स कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में जारी भूख हड़ताल 11वें दिन में प्रवेश कर गई है। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लाइज एंड वर्कर्स, यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले कर्मचारी सेक्टर-16 के मेंटेनेंस बूथ पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
तीन महीने से सैलरी नहीं, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि इंजीनियरिंग विभाग के इलेक्ट्रिकल सर्कल, पब्लिक हेल्थ सर्कल, कंस्ट्रक्शन सर्कल, नगर निगम और सीटीयू में काम कर रहे वर्करों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद प्रशासन वेतन जारी नहीं कर रहा है। कर्मचारियों ने प्रशासन और श्रम विभाग पर हिदायतों को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया और कहा कि श्रम कानूनों का पालन नहीं किया जा रहा।
8 अप्रैल को चंडीगढ़ सचिवालय का घेराव, 21 मार्च को भीख मांगकर विरोध
संघर्ष तेज करते हुए कमेटी ने घोषणा की कि –
21 मार्च को कर्मचारी सड़कों पर भीख मांगकर विरोध दर्ज कराएंगे।
28 मार्च तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।
29 मार्च को कर्मचारियों की कन्वेंशन आयोजित की जाएगी, जिसमें 8 अप्रैल को होने वाले चंडीगढ़ सचिवालय के घेराव की रणनीति तय की जाएगी।
कमेटी की सख्त चेतावनी
कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, कैशियर किशोरी लाल, कृपण यशपाल, वरिंदर बिष्ट और सुखविंदर सिंह ने कहा कि टेन मंथली बजट आ चुका है, फिर भी प्रशासन वेतन जारी करने में देरी कर रहा है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
कर्मचारियों की मांग है कि उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई जाए और उनकी तर्कसंगत मांगों पर तुरंत फैसला लिया जाए ताकि मजदूर-प्रशासन संबंधों में समन्वय बना रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →