Himachal School Directorate: अब आईएएस होगा स्कूल शिक्षा निदेशक, अतिरिक्त या संयुक्त निदेशक रैंक के तीन अफसर साथ होंगे
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 30 मार्च 2025 : कैबिनेट के फैसले के बाद हिमाचल में स्कूली शिक्षा के लिए एक ही निदेशक या निदेशालय होगा। प्री-प्राइमरी से लेकर जमा दो तक की कक्षाएं इस निदेशालय के तहत होंगी। डायरेक्टर ऑफ़ स्कूल्स पद भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस कैडर में जाएगा।
निदेशक को अतिरिक्त और संयुक्त निदेशक स्तर के तीन और अधिकारी दिए जाएंगे। एक अधिकारी प्री-प्राइमरी से आठवीं तक कक्षाएं देखेगा, जबकि दूसरा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं देखेगा। एक अफसर एस्टेब्लिशमेंट और लीगल मामले देखेगा। कैबिनेट में फिलहाल निदेशालय स्तर पर होने वाले बदलाव से संबंधित ड्राफ्ट गया था। सरकार इन सुधारों की शुरुआत निदेशालय इस तरह से ही करेगी।
राज्य सरकार भारत सरकार के सुझाव पर कंपोजिट स्कूल सिस्टम लागू करना चाहती है। इससे संसाधनों का कंसोलिडेशन होगा और स्कूल का हैड एक ही होगा। हायर एजुकेशन निदेशालय से स्कूल लेक्चरर्स से संबंधित सारा रिकॉर्ड स्कूल निदेशालय को शिफ्ट हो जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक अब पद नहीं होगा और इसकी जगह डायरेक्टर कॉलेज होगा। इस निदेशालय का इस्तेमाल नई शिक्षा नीति को हायर एजुकेशन में लागू करने की तरफ ज्यादा होगा।
स्कूल-कॉलेज मर्ज करने की तैयारी
हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में 10 से कम छात्र संख्या वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों और 100 से कम छात्र संख्या वाले डिग्री कॉलेज को मर्ज करने को लेकर भी फैसला हुआ है।
हालांकि छात्र संख्या पर कॉलेज के मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा होनी है। नए शिक्षा सत्र में इन शिक्षण संस्थानों को मर्ज कर दिया जाएगा। इससे सरप्लस होने वाले टीचर्स का इस्तेमाल जरूर के अनुसार किया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →