हिमाचल में सिंदूर की खेती : हर्बल गार्डन नेरी में सिंदूर की लालिमा; ट्रायल सफल, फसल से निकले लाल रंग के बीज
उष्णकटिबंधीय जलवायु में पैदा होने वाला पौधा सुदृढ़ कर सकता है किसानों की आर्थिकी
बाबूशाही ब्यूरो
हमीरपुर। हिंदू धर्म में सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक माने जाने वाले सिंदूर की खेती अब पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी हो सकेगी। कुमकुम ट्री या कामिला ट्री के नाम से प्रसिद्ध सिंदूर की खेती का जिला हमीरपुर स्थित हर्बल गार्डन नेरी में किया गया ट्रायल सफल हुआ है।
दिलचस्प बात यह है कि आजकल इन पौधों में लगे बीजों के गुच्छों में सिंदूर की रंगत साफ दिखाई दे रही है। ऐसा माना जा रहा है कि उप उष्णकटिबंधीय जलवायु वाले क्षेत्रों में तैयार होने वाले सिंदूर की खेती की ओर यदि सरकार ध्यान देती है, तो आने वाले समय में यह किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने का एक अहम जरिया साबित हो सकता है। बता दें कि साउथ अमरीका में पैदा होने वाली बिक्सा ओरेनाला सिंदूर की प्रजाति के बीज कुछ वर्ष पूर्व महाराष्ट्र से लाए गए थे और हर्बल गार्डन नेरी में उनके अंकुरण का ट्रायल किया गया था।
करीब डेढ़ दर्जन पौधे यहां अंकुरित हुए थे और अब करीब तीन साल बाद उन्होंने फल देना भी शुरू कर दिए हैं।
लगभग पांच से छह फीट हाइट वाले ये पौधे हिमाचल में सिंदूर की खेती का संकेत दे रहे हैं। एक पौधे से डेढ़ से दो किलोग्राम तक सिंदूर निकलने का दावा किया जा रहा है। मौजूदा समय में बाजारों में सिंदूर की कीमत 500 रुपए प्रति किलोग्राम के लगभग बताई जाती है। हालांकि बाजारों में सिथेटिंक सिंदूर का ज्यादा चलन है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि सिंदूर के पेड़ों में लगने वाले बीजों से निकलने वाला सिंदूर नेचुरल होता है, लेकिन प्रोसेसिंग के समय इसमें शीशा मिला दिया जाता है, जिससे यह हानिकारक हो जाता है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →