शिमला में चिट्टा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई; पुलिस ने 63.53 ग्राम चिट्टा कब्जे में लिया, पांच गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 10 अप्रैल 2025 : शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन अंतर राज्य तस्करों सहित पांच आरोपियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 63.53 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है। पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंकेज खंगाल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे।
पहला मामला पुलिस थाना कोटखाई का है, जिसमें पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 54.420 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस थाना कोटखाई के एसएचओ अंकुश ठाकुर पुलिस टीम के साथ गुम्मा बाजार में मौजूद थे, इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक पंजाब नंबर की गाड़ी में कुछ लोग चिट्टा लेकर शिमला से कोटखाई की ओर आ रही है।
हुल्ली ब्रिज पर गाड़ी की तलाशी ली तो चिट्टा बरामद किया। चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभिषेक मेहरा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दुर्गा एम्पायर कॉलोनी छतरपुर उत्तराखंड, रॉबिन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम शिवपुरी मुजफ्फरनगर और शबाना उर्फ माही उम्र 23 वर्ष पत्नी रोबिन सिंह ग्राम शिवपुरी डा. मीरापुर तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →