Himachal Hamirpur-Kangra Four lane : हमीरपुर से कांगड़ा तक फोरलेन पर अक्तूबर से दनादन दौड़ेगी गाडियां, देखें विस्तार
छह महीने में पूरी तरह तैयार हो जाएगा 62 किलोमीटर हाई-वे
बाबूशाही ब्यूरो
हमीरपुर, 10 अप्रैल 2025 : हिमाचल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कांगड़ा-शिमला फोरलेन के दो पैकेज का काम अक्तूबर में पूरा करने का लक्ष्य एनएचएआई ने रखा है। दरअसल जिस रफ्तार से रात-दिन काम चला हुआ है उसे देखकर यही कहा जा रहा है कि हमीरपुर से कांगड़ा तक 62 किलोमीटर का हाई-वे अगले छह महीने में पूरी तरह से कंप्लीट हो जाएगा।
लगभग 35 किलोमीटर हाई-वे को जून में वाहनों के लिए ओपन करने की बात कही जा रही है। बता दें कि मौजूदा समय में हमीरपुर के चीलबाहल से लेकर कांगड़ा तक बीच-बीच में ही हाई-वे को वाहनों के लिए खोला गया है, जबकि चीलबाहल से आगे कोहली तक 17 किलोमीटर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद है।
पांच पैकेज में बनने वाले शिमला-कांगड़ा फोरलेन के दो पैकेज का काम ही अभी जोर-शोर से चला हुआ है। इनमें पैकेज पांच बी जो कि कांगड़ा से भंगवार तक 18 किलोमीटर का है उसका काम अंतिम चरण में है।
इसका 96 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसे जून में पूरी तरह वाहनों के लिए ओपन कर दिया जाएगा। भंगवार से आगे जिला हमीरपुर के चीलबाहल तक जो 37 किलोमीटर का हाई-वे है उसे अक्तूबर तक ओपन किए जाने की बात कही जा रही। उसका काम अभी 63 फीसदी ही मुकम्मल हो पाया है।
चीलबाहल से आगे हमीरपुर के ही कोहली तक 17 किलोमीटर का जो हाई-वे है उसे भी जून में वाहनों की आवाजाही के लिए ओपन किए जाने की बात कही जा रही है। इसका काम 75 फीसदी मुकम्मल जो चुका है। चीलबाहल से कांगड़ा तक हाई-वे बीच-बीच में वाहनों के लिए ओपन हो गया है।
कोहली से आगे हाई-वे का स्टेट्स
कोहली से आगे जिला बिलासपुर के भगेड़ तक 36 किलोमीटर का जो हाई-वे बनना है उसका काम अभी शुरू नहीं हुआ है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →