पंजाब यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में समय से पहले शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया, 12 अप्रैल तक कोर्स डिटेल्स पोर्टल पर अनिवार्य
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़,10 अप्रैल: पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) और इसके अधीन चलने वाले लगभग 200 कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025 की एडमिशन प्रक्रिया इस बार भी तय समय से पहले शुरू की जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली हैं। नई शिक्षा नीति (National Education Policy - NEP) के दिशानिर्देशों के तहत पी.यू. ने सभी संबद्ध कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने कोर्सों की संपूर्ण जानकारी 12 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें।
मई से औपचारिक रूप से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया
पी.यू. प्रबंधन का कहना है कि कॉलेजों से प्राप्त कोर्स डिटेल्स के आधार पर मई महीने में एडमिशन प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे और मेरिट के आधार पर दाखिला प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
डी.सी.डी.सी. प्रो. संजय कोशिश ने दी जानकारी
डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल (डी.सी.डी.सी.) प्रो. संजय कोशिश ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक एडमिशन प्रक्रिया समय पर शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया, "पिछले वर्षों में देरी की वजह से कई कॉलेजों की सीटें खाली रह जाती थीं, जिससे न केवल विद्यार्थियों को नुकसान होता था बल्कि संस्थानों को भी शैक्षणिक व वित्तीय नुकसान झेलना पड़ता था। इस बार समयबद्ध प्रक्रिया से योग्य विद्यार्थियों को सही समय पर प्रवेश मिल सकेगा।"
नई शिक्षा नीति के अनुरूप बदलाव
पी.यू. द्वारा उठाया गया यह कदम नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। अब कोर्स की डिटेल्स, फैकल्टी प्रोफाइल, इनफ्रास्ट्रक्चर, इंटर्नशिप और स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी जानकारियां भी पोर्टल पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होंगी, जिससे विद्यार्थियों को सूचित निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
कॉलेजों को दी गई चेतावनी
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो कॉलेज निर्धारित समय-सीमा तक पोर्टल पर कोर्स डिटेल्स जमा नहीं कर पाएंगे, उनकी एडमिशन प्रक्रिया में देरी हो सकती है या उन्हें यूनिवर्सिटी की मान्यता प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
छात्रों से की गई अपील
पी.यू. ने संभावित छात्रों से अपील की है कि वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिशन से जुड़ी सूचना पर नियमित रूप से नजर रखें और किसी भी अफवाह से बचें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →