26/11 मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित, दिल्ली पहुंचा विशेष विमान
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 10 अप्रैल: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी और साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है। गुरुवार सुबह विशेष विमान के जरिए राणा को दिल्ली के पालम वायुसेना अड्डे पर लाया गया, जहां एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की विशेष टीम ने उसे अपनी हिरासत में लिया।
एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राणा को बुलेटप्रूफ वाहनों में सवार स्वाट कमांडो के घेरे में बाहर निकाला गया। सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है, जहां उससे पूछताछ और सुरक्षा जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
राणा की अमेरिका से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया उस समय शुरू हुई जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद भारतीय एजेंसियों की एक संयुक्त टीम अमेरिका गई और यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ प्रिजन्स की मदद से उसे भारत लाया गया।
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी रह चुका है। 64 वर्षीय राणा की मदद से ही हेडली की भारत में आवाजाही संभव हो पाई थी। दोनों बचपन के दोस्त हैं और पाकिस्तान के एक ही सैन्य स्कूल से पढ़े हैं।
एनआईए अब राणा से पूछताछ कर हमले से जुड़े और भी महत्वपूर्ण सुराग जुटाने की कोशिश करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →