विश्व होम्योपैथिक दिवस पर पंचकूला में भव्य आयोजन, आयुष महानिदेशक संजीव वर्मा हुए शामिल
हर गांव तक पहुंचे होम्योपैथिक सेवा: संजीव वर्मा
रमेश गोयत
पंचकूला, 10 अप्रैल 2025:
होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल पार्ट-2, सेक्टर-20, पंचकूला में विश्व होम्योपैथिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा, आईएएस, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आयुष विभाग के चिकित्सकों एवं स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। समारोह के दौरान हरियाणा प्रदेश भर में निशुल्क होम्योपैथिक कैंप लगाए गए, जहां मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
अपने संबोधन में संजीव वर्मा ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली लगभग 250 वर्षों से लोगों की सेवा कर रही है और आज यह लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार होम्योपैथी को बढ़ावा देने हेतु लगातार प्रयासरत है। हाल ही में राज्य सरकार ने 120 होम्योपैथिक चिकित्सकों के पदों को स्वीकृति दी है, जिन्हें शीघ्र ही भरा जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अम्बाला के चांदपुरा में एक होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए सरकार ने 55.85 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस कॉलेज का निर्माण कार्य वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान पूर्ण किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को होम्योपैथिक शिक्षा सुलभ हो सकेगी।
इस मौके पर महानिदेशक ने राज्य के सभी जिलों में आयोजित निशुल्क कैंपों की सराहना की और सभी चिकित्सकों को विश्व होम्योपैथिक दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी आयुष चिकित्सकों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनसाधारण को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा ने महानिदेशक का स्वागत करते हुए उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान नवनियुक्त आयुष चिकित्सा अधिकारियों को दूरदराज़ के क्षेत्रों में भी सेवाएं देने का आह्वान किया गया, ताकि राज्य के हर नागरिक तक आयुष सुविधाएं पहुँच सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →