Himachal News: Deputy CM का दावा, बल्क ड्रग पार्क के लिए प्रदेश सरकार गंभीर, नहीं होगी देरी
प्रदेश सरकार ने एन्वायरनमेंट क्लियरेंस के लिए किया है आवेदन
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 25 अप्रैल 2025 :
केंद्र सरकार बल्क ड्रग पार्क निर्माण के लिए पूरी तरह से गंभीर है। इसके लिए सरकार की तरफ से कोई देरी नहीं की जा रही है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने गुरुवार को सर्किट हाऊस ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बल्क ड्रग पार्क के लिए एन्वायरनमेंट क्लियरेंस के लिए सभी मानदंड पूरे कर आवेदन किया है। अब एन्वायरमेंट मिनिस्ट्री द्वारा विजिट करना है, जो तीन महीने से पेंडिंग हैं।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से आग्रह है कि उस टीम को विजिट के लिए जल्दी भेजें, ताकि साइट पर निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सके। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कौन इसके पक्षधर है और कौन विरोध में है, हम इस पर चर्चा नहीं करेंगे।
कांग्रेस सरकार बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। केंद्र सरकार ने बल्क ड्रग पार्क के लिए 225 करोड़ दिया है, तो प्रदेश सरकार ने भी 105 करोड़ रुपए का बजट मुहैया करवाया है। बल्क ड्रग पार्क पर 2000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस पर केंद्र व प्रदेश सरकार एक-एक हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि पहले इस प्रोजेक्ट को पूंजीपतियों की मदद से बनाना था, लेकिन प्रदेश सरकार इसके पक्ष में नहीं थी।
कांग्रेस सरकार ने इसे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बनाने का आग्रह किया था, जिस पर सहमति बनी थी। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए उचित पेयजल, बिजली व सड़क सुविधा के लिए प्रबंध किए गए है। बल्क ड्रग पार्क के लिए 400-500 करोड़ रुपए के दो टेंडर कर दिए गए हैं। एक टेंडर तो प्रकाशित भी हो चुका है, जबकि दूसरा टेंडर भी जल्द प्रकाशित होगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →