हरियाणा में भीषण गर्मी का कहर, पलवल में तापमान 44.2 डिग्री तक पहुंचा, मौसम विभाग ने हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 26 अप्रैल। हरियाणा में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकतर जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सबसे अधिक तापमान पलवल में रिकॉर्ड किया गया, जहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग ने राज्यभर में हीटवेव को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 29 अप्रैल तक मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा, जिससे तापमान में और इज़ाफा हो सकता है।
राजधानी चंडीगढ़ में भी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। यहां अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक है। बीते 24 घंटों में तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई।
प्रदेश के सभी 22 जिलों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को धूप में बाहर निकलने से बचने, हल्के कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →