चंडीगढ़ की मस्जिदों में एकजुटता की मिसाल: पहलगाम हमले की निंदा करते हुए काली पट्टी बाँध नमाज़ अदा की गई
आतंकवाद के खिलाफ एक सुर में उठी आवाज, इंसानियत और शांति का संदेश
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 25 अप्रैल। चंडीगढ़ की सभी मस्जिदों में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों को हिम्मत देने की दुआ के साथ नमाज़ियों ने बाजू पर काली पट्टी बाँधकर नमाज़ अदा की। यह पहल शांतिपूर्ण विरोध और आतंक के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बनी।
इस संवेदनशील कदम की जानकारी देते हुए कांग्रेस के महासचिव वसीम मीर ने बताया कि मनीमाजरा, सेक्टर-26, सेक्टर-56, दरिया, गाँव, और बुटरेड़ा की सभी प्रमुख मस्जिदों में लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया।
सेक्टर-20 की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अजमल खान ने सभी मस्जिदों में नमाज़ से पूर्व काली पट्टी बाँधकर हमले के खिलाफ विरोध दर्ज करने की अपील की थी। साथ ही सभी इमामों से विशेष दुआ करवाने का आग्रह भी किया गया था।
"आतंकवाद का कोई धर्म नहीं" - मुस्लिम समाज का संदेश
इस मौके पर नमाज़ियों ने देश में अमन, एकता और भाईचारे के लिए भी दुआ की और यह स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद किसी धर्म का नहीं होता और यह इंसानियत के विरुद्ध सबसे बड़ा अपराध है।
सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों को शीघ्र सजा दी जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के नेताओं—मोहम्मद सदीक (वाइस प्रेसिडेंट), जाहिद प्रवेश खान (महासचिव), सुलेमान (ब्लॉक अध्यक्ष), मोहम्मद आबिद, मोहम्मद आरिफ, हाजी रईस, इकबाल खान समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →