महिला एएसआई 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अदालत में पेश किया चालान
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 25 अप्रैल:
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) फरीदाबाद ने रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार की गई महिला सहायक उप निरीक्षक (ASI) जगवती के खिलाफ चालान दाखिल कर दिया है। एसीबी ने उसे 24 अप्रैल को अदालत में प्रस्तुत किया। चालान धारा 7, 13(1)(बी) सहपठित 13(2) पीसी एक्ट के तहत पलवल की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत में दाखिल किया गया।
मामले की शुरुआत शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी को दी गई शिकायत से हुई, जिसमें बताया गया कि उसके दोस्त के साले रोहताश के खिलाफ उसकी पत्नी शीतल ने महिला थाना, पलवल में एफआईआर संख्या 214/2024 दर्ज करवाई थी। इस मामले की जांच अधिकारी एएसआई जगवती ने पीड़ित से एफआईआर से नाम हटाने के एवज में पहले ही एक लाख रुपये ले लिए थे। इसके बाद उसने एसएचओ के नाम पर 20,000 रुपये की अतिरिक्त रिश्वत की मांग की।
एसीबी ने जाल बिछाकर 7 मार्च 2025 को आरोपिया एएसआई जगवती को पलवल के अलावलपुर चौक से 20,000 रुपये की नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में FIR संख्या 8/2025 दर्ज की गई थी। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →