जिला संगठन की अनूठी पहल, पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के अनुभवों को संकलित करेगी पार्टी
हम अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की शानदार विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है - दीपक शर्मा
रमेश गोयत
पंचकूला, 17 जनवरी: भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में भारतीय जनसंघ एवं पार्टी की स्थापना के समय से पार्टी की सेवा कर रहे ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आये तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने सत्तर के दशक में देश में लगी इमरजेंसी और पार्टी की स्थापना वर्ष के दौरान संगठन के कार्यो से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। बैठक में कुछ ऐसे भी अति वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने जनसंघ के ज़माने में संगठन के लिए कार्य किया था। गौरतलब है, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 में जनसंघ की स्थापना की थी जो आगे चल कर 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी में परिवर्तित हो गई जिसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी थे। बैठक में आये वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने उस दौर को याद किया जब कालका एक मंडल के तौर पर अम्बाला ज़िले का हिस्सा हुआ करता था जो 1995 में पंचकूला जिला घोषित होने के बाद कालका विधानसभा बना। बैठक में आये पूर्व जिला अध्यक्ष बलदेव नय्यर ने बताया की उस ज़माने में पार्टी के कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता बड़ी मुश्किल से मिला करते थे और जो मिला करते थे वे पार्टी के लिए पूरी निष्ठां और समर्पण के साथ कार्य करते थे। कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने बताया की उस दौर में कार्यकर्ताओ की संख्या भी बहुत सीमित हुआ करती थी, चुनाव के दौरान बूथों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता चुनाव प्रबंधन में सहयोग किया किया करते थे। वरिष्ठ कार्यकर्ता सी बी गोयल ने 1995 के उस दौर को याद करते हुए बताया की जब नरेंद्र मोदी हरियाणा के प्रभारी हुआ करते थे और उनका प्रवास पंचकूला के सेक्टर 7 में रहा करता था तब पार्टी की सांगठनिक संरचना को सशक्त बनाने के लिए नरेंद्र मोदी ने ही हरियाणा में बूथों के ऊपर शक्ति केंद्र प्रमुख का गठन कराया था।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बैठक में आये सभी वरिष्ठ एवं अति वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का पार्टी को निरंतर मज़बूत करने में उनके अमूल्य और अविस्मरणीय योगदान के लिए धन्यवाद करते हुए कहा की आज अगर भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है तो उसका पूरा श्रेय पार्टी के सभी वरिष्ठ एवं पुराने कार्यकर्ताओ को ही जाता है। दीपक शर्मा ने बताया की पार्टी अपने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के अनुभवों को संकलित कर एक दस्तावेज तैयार करेगी जिसे पार्टी के वर्तमान एवं नए कार्यकर्ताओ के साथ साझा भी किया जायेगा जिससे आने वाली पीढ़ी को भी ये पता चल सके की किन परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए पार्टी आज यहाँ तक पहुंची है, साथ ही ये दस्तावेज़ हमें आगे भी बेहतर कार्य करते रहने की प्रेरणा देगा। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ सहभोज का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, जिला महामंत्री परमजीत कौर, महिला मोर्चा प्रधान अनुराधा वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →