नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल का नामांकन होल्ड, भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर कार्रवाई
बाबूवशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 18 जनवरी।: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने सवाल उठाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल के नामांकन को होल्ड पर रख दिया है। वर्मा ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने अपने हलफनामे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां छुपाई हैं और झूठे तथ्य प्रस्तुत किए हैं।
भाजपा ने लगाए ये आरोप:
आय का गलत विवरण:
प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि केजरीवाल ने 2019-20 में अपनी वार्षिक आय ₹1,57,823, 2021-22 में ₹1,62,976 और 2022-23 में ₹1,67,066 दिखाई है। इसका मतलब यह है कि उनकी मासिक आय क्रमशः ₹12,152, ₹13,581 और ₹13,922 रही। जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री की बेसिक सैलरी ₹20,000 प्रति माह (₹2.4 लाख वार्षिक) और दैनिक भत्ते के तहत ₹3.65 लाख वार्षिक होती है। वर्मा ने इसे आय छुपाने का मामला बताते हुए निर्वाचन आयोग को सबूत सौंपे हैं।
दोहरे मतदाता:
वर्मा ने यह आरोप भी लगाया है कि केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी (वार्ड नंबर 72) के वोटर हैं। उन्होंने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को वोटर लिस्ट के दस्तावेज पेश किए।
एफआईआर का उल्लेख नहीं:
भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ने हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों और एफआईआर का जिक्र नहीं किया है। वर्मा ने आयोग को लिखी चिट्ठी में इसे गंभीर उल्लंघन बताया और कार्रवाई की मांग की।
नई दिल्ली सीट पर कड़ा मुकाबला
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा आमने-सामने हैं। कांग्रेस के संदीप दीक्षित भी इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। वर्मा ने कहा कि उनके पास सभी आरोपों को साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं।
केजरीवाल की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "यह भाजपा की पुरानी रणनीति है। जब वे चुनाव में हार का सामना करते हैं, तो झूठे आरोप लगाकर ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। जनता सच जानती है और इस बार भी वही फैसला करेगी।"
निर्वाचन आयोग की कार्रवाई पर नजरें
इस विवाद ने दिल्ली चुनाव को और अधिक गर्मा दिया है। अब सबकी नजरें निर्वाचन आयोग की जांच और उसके फैसले पर हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →