Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इस दिन से फिर बारिश और बर्फबारी, बंद पड़ीं 50% सड़कें बहाल
मौसम खुलते ही पीडब्ल्यूडी ने संभाला मोर्चा, दो दिन पूरी ताकत झोंकेगा विभाग
बाबूशाही ब्यूरो, 18 जनवरी 2025
शिमला। खराब मौसम और बर्फबारी से शुक्रवार को हिमाचल में लोगों ने राहत महसूस की है। दिन भर मौसम साफ बना रहा और इसका बड़ा फायदा पीडब्ल्यूडी समेत लाहुल-स्पीति और किन्नौर के प्रशासन ने उठाया। यहां बर्फबारी के बाद अलग-अलग जगहों पर फंस गए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार को राज्य भर में 50 फीसदी सड़कों को दोबारा से बहाल कर लिया है। राज्य भर में अब 75 सड़कें बाधित हैं। इनमें से ज्यादातर सड़कें लाहुल-स्पीति और किन्नौर की हैं जो लंबे समय से बंद हैं।
इनमें अकेले काजा में 30 से ज्यादा सड़कें बाधित हैं।
पीडब्ल्यूडी ने शिमला और किन्नौर के बीच संपर्क को गुरुवार दोपहर तक बहाल कर दिया था। राज्य में सबसे ज्यादा बर्फबारी कोठी में दर्ज की गई है। यहां 24 सेंटीमीटर, मनाली में 14.8 सेंटीमीटर, गोंदला में 11 सेंटीमीटर, मूरंग में 10 सेंटीमीटर, जोत में 7 सेंटीमीटर, कल्पा में 6.7 सेंटीमीटर, खदराला में 5 सेंटीमीटर, पूह में 4.5 सेंटीमीटर, सांगला में 4.2, केलांग और छतराडी 4 सेंटीमीटर और कुफरी में 2.4 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे के दौरान उच्च और मध्यम पवर्तीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। जबकि 21 जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम खराब होगा और इसका असर 23 जनवरी तक देखने को मिलेगा। विभाग ने 21 जनवरी को कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई है और इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य में 23 जनवरी को सबसे ज्यादा बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →