खनौरी: हरियाणा के 10 किसान 111 किसानों के साथ आमरण अनशन पर बैठे
बाबुशाही ब्यूरो
खनौरी (संगरूर), 18 जनवरी। में किसानों का आंदोलन एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। हरियाणा के 10 किसान अन्य राज्यों के 111 किसानों के साथ मिलकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। ये किसान अपनी लंबित मांगों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों पर दबाव बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
हरियाणा से शामिल प्रमुख किसान नेता:
दशरथ मलिक (हिसार)
वीरेंद्र खोखर (सोनीपत)
हँसबीर खरब (सोनीपत)
रणबीर भुकर (पानीपत)
रामपाल उझाना (जींद)
बेदी दहिया (सोनीपत)
सुरेश जुल्हेड़ा (जींद)
जगबीर बेरवाल (हिसार)
बलजीत सिंहमार (जींद)
रोहताश (पानीपत)
किसानों की मांगें एमएसपी पर कानून की गारंटी, कृषि ऋण माफी, और बिजली दरों में राहत से जुड़ी हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे दशरथ मलिक ने कहा, "जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होतीं, यह अनशन जारी रहेगा।"
प्रशासन सतर्क:
संघर्ष की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती कर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की तैयारी की गई है।
किसानों का कहना है कि उनकी समस्याओं को अनदेखा किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →