चंडीगढ़: कड़ाके की ठंड में भी जारी है भाखड़ा ब्यास इम्प्लाईज यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 18 जनवरी। भाखड़ा ब्यास इम्प्लाईज यूनियन (बीबीईयू), एटक-एफआई द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर बीबीएमबी मुख्यालय, सेक्टर-19 बी के बाहर चल रही क्रमिक भूख हड़ताल आज ग्यारहवें दिन में प्रवेश कर गई। कड़ाके की शीत लहर के बावजूद कर्मचारियों का संघर्ष जारी है।
नए सदस्यों ने संभाला मोर्चा
संगरूर और पटियाला शाखा से तिजेंद्र पाल सिंह और जगतार सिंह को साथी काबुल सिंह (चंडीगढ़ यूनिट) और सुंदर सिंह (नरेला यूनिट) ने हार पहनाकर अगले 24 घंटों के लिए भूख हड़ताल पर बैठाया। वहीं, नरेला यूनिट के योगेश पाल और जयभगवान को जूस पिलाकर हड़ताल से उठाया गया।
समर्थन में पहुंचे अन्य यूनियन प्रतिनिधि
बीबीईयू के महासचिव सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि आज बीबीएम वर्कर्स यूनियन, नंगल के महासचिव सिकंदर सिंह और उप-प्रधान गुरप्रशाद सिंह अपनी टीम के साथ भूख हड़ताल में शामिल हुए और समर्थन जताया। उन्होंने कहा, "हमारी मांगें समान हैं, इसलिए हम सब मिलकर एकजुटता से लड़ेंगे।"
मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा
यूनियन ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी लंबित मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। महासचिव सैनी ने सरकार और प्रबंधन से अपील की कि कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और जल्द समाधान किया जाए।
मांगें और मुख्य मुद्दे
यूनियन का कहना है कि कर्मचारियों की लंबित मांगों में वेतन संशोधन, कार्यस्थल पर सुविधाओं में सुधार, और अनुबंधित कर्मचारियों के नियमितीकरण जैसे मुद्दे शामिल हैं। हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को दोहराया और सरकार से जल्द हस्तक्षेप की मांग की।
ठंड में जारी संघर्ष
कड़ाके की ठंड के बावजूद कर्मचारियों का हौंसला बुलंद है। उनका कहना है कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई में किसी भी कठिनाई से पीछे नहीं हटेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →