महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने महिला सरपंचों को ब्रांड एंबेसडर बनाने के फैसले की सराहना की
प्रदेश सरकार के फैसले से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मिलेगी मजबूती
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 17 जनवरी- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने चंडीगढ़ स्थित आवास कार्यालय में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला सरपंचों को उनके संबंधित गांवों की ब्रांड एम्बेसडर बनाने से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती मिलेगी।
इस संबंध में मंत्री ने अधिकारियों को संबंधित विभाग से संपर्क कर आगे की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए।
विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि राज्य में अब तक 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को खेल-आधारित शिक्षा और पोषण केंद्र में विकसित किया गया है। अगले पांच वर्षों में 10,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को अच्छा पौष्टिक और स्वच्छ आहार उपलब्ध करवाया जाए ताकि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार कर स्टंटिंग-मुक्त होने वाला हरियाणा पहला राज्य बने। उन्होंने बताया कि 563 आंगनवाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केन्द्रों में अपग्रेड करने के लिए भारत सरकार से 563 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है इसके साथ ही विभाग ने 2307 आंगनवाड़ी केन्द्रों को अपग्रेड करने का एक अन्य प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा है।
श्रुति चौधरी ने बताया कि लिंगानुपात में सुधार के लिए डॉक्टरों, झोलाछाप डॉक्टर और दलालों की अवैध गतिविधियों को निशाना बनाकर 4,000 गिरफ्तारियां की गई है आगे भी विभाग की ओर से ऐसे मामले सामने आने पर तुरंत कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →