संस्कृति और परंपरा बचाने के लिए नई शिक्षा नीति से मिलेगी सहयोग - अरविंद शर्मा
सहकारिता मंत्री ने हरियाणा लोक सांस्कृतिक उत्थान ट्रस्ट पंचकूला एवं हरियाणा कला परिषद के वार्षिक कैलेंडर और डायरी का किया विमोचन
रमेश गोयत
पंचकूला, 17 जनवरी - सहकारिता, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। नई शिक्षा नीति में इसी व्यवस्था को शामिल किया गया है कि शिक्षा के शुरुआत से ही विद्यार्थी अपनी स्किल के अनुसार शिक्षा का क्षेत्र चुनते हुए आगे बढ़े। जिससे विकसित भारत का सपना पूरा हो और हर नागरिक आत्मनिर्भर बने।
सहकारिता, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में आयोजित हरियाणा लोक सांस्कृतिक उत्थान ट्रस्ट पंचकूला एवं हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीति सचिव तरुण भंडारी ने अध्यक्षता की।
श्री अरविंद शर्मा ने कहा कि मां शब्द में देवी देवताओं का वास है। यह एक पूर्ण मंत्र है, सुबह उठकर जो 108 बार मां शब्द का उच्चारण कर लेगा वह अपने जीवन को सफल बना लेगा। उन्होंने कहा कि आज जन्म से ही हर व्यक्ति में कोई ना कोई हुनर छिपा होता है, उसे हुनर को तरास कर आगे बढ़ाने की जरूरत है।
सहकारिता कारागार विरासत एवं पर्यटन मंत्री ने कार्यक्रम में हरियाणा लोक सांस्कृतिक उत्थान ट्रस्ट पंचकूला एवं हरियाणा कला परिषद के वार्षिक कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया। श्री अरविंद शर्मा ने संस्था के सहयोग के लिए दो लाख रुपए सहयोग के तौर पर देने का घोषणा की। इससे पहले संस्था के संस्थापक हरियाणवी कलाकार सौरभ अत्री ने हरियाणवी गीत गाकर मंत्री जी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और संस्था के कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवि सुंदर कटारिया, पीके आजाद, खुशबू शर्मा, यश कंसल ने अपनी कविताओं को सुनाकर उपस्थित लोगों को हंसाकर लोटपोट कर दिया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, हाउसफेड एमडी योगेश शर्मा, राष्ट्रीय कवि संगम उतर भारत प्रभारी सुरेंद्र सिंगला, परमजीत कौर कर्मवीर सैनी मुकेश सिंगला भूपेंद्र अक्षय कौशिक सुमित सिंगला सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →