कुंभ नगरी पहुंच संगम स्नान करेंगे विधान सभा अध्यक्ष
हरविन्द्र कल्याण ने सभी विधायकों को भेजा न्योता
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 18 जनवरी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण 7 फरवरी को कुंभ नगरी प्रयागराज पहुंच संगम स्नान करेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के विधायकों को भी निमंत्रण भेजा है।
विधान सभा अध्यक्ष की ओर से प्रदेश के विधायकों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अगर वे कुंभ में शामिल होने के इच्छुक हैं तो 20 जनवरी तक अपनी सहमति विधान सभा सचिवालय को भिजवा दें। विधायकों को यात्रा का खर्च स्वयं वहन करना होगा।
विधान सभा सचिवालय विधायकों के लिए प्रयागराज में व्यवस्था प्रदान करने में सहयोग करेगा। हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टि से कुंभ भारतीय संस्कृति का बड़ा पर्व है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु इस पावन स्नान के लिए पहुंचते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →