Himachal News: श्वेत पत्र लेकर आएं नेता प्रतिपक्ष जयराम; मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने साधा निशाना, कहा सुर्खियों में रहने के लिए कर रहे बयानबाजी
बाबूशाही ब्यूरो, 19 जनवरी 2025
सोलन। लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सुर्खियों में रहना चाहते हैं। इसलिए वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं। अगर उन्होंने कोई विकास करवाया है तो वे उसका श्वेत पत्र लेकर आएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ठेकेदारों की आयादगी हो रही है। बजट भी रिलीज किया जा रहा है। वे स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री व वित मंत्री रह चुके है। उन्हें पता है कि उनके समय में क्या हालत और वित्तीय स्थिति प्रदेश में थी। सरकार मुश्किलों के बीच पूरी कोशिश कर रहे है कि प्रदेश की आर्थिकी कैसे मजबूत करनी है। नगर निगम में भी ठेकेदारों को क्यों पैसे नहीं मिले है इसकी जानकारी ली जाएगी। शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त करना सरकार का लक्ष्य है। (SBP)
इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह का सोलन पहुंचने के लिए स्वागत गया। बता दें कि स्वास्थ्य व लोक निर्माण मंत्री सोलन में चार करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करने पहुंचे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →