2 फरवरी को मनाया जाएगा बसंत पंचमी एवं दीनबंधु छोटूराम का जन्मोत्सव : डॉ मलिक
-समारोह में शहीदों के परिवारजनों , प्रतिभावान विद्यार्थियों , उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया जायेगा सम्मानित*
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी होंगे मुख्य अतिथि
रमेश गोयत
पंचकूला , 19 जनवरी - हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं जाट सभा पंचकूला / चंडीगढ़ के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि आगामी 2 फ़रवरी को बसंत पंचमी एवं दीनबंधु छोटूराम का 144 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पंचकूला के जाट भवन में आयोजित समारोह में शहीदों के परिवारजनों , प्रतिभावान विद्यार्थियों , उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
यह निर्णय आज जाट सभा पंचकूला / चंडीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह मलिक ने की।
बैठक में सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह , हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला , पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में शहीद हुए डीआरजी यूनिट के 8 जवानों, जम्मू कश्मीर के उधमपुर में उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जींद के निडानी गांव निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह मलिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
डॉ महेंद्र सिंह मलिक ने बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर गरीबों एवं किसानों के मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटूराम का जन्म दिन 2 फरवरी को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। समारोह में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिदेशक डॉ एम एस मलिक करेंगे।
इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर गन्नौर के विधायक श्री देवेंद्र कादयान , चौधरी छोटूराम के पड़दोहते पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह , भाजपा की राज्य उपप्रधान श्रीमती बंतो कटारिया नागरिक परिषद ग्वालियर ( मध्य प्रदेश ) के सचिव डॉ जे. एस नामधारी , जम्मू एंड कश्मीर के विधायक श्री विक्रम सिंह रंधावा उपस्थित होंगे।
डॉ महेंद्र सिंह मलिक ने आगे जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों के अलावा समाज़ के ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारियों , 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और कटरा ( जम्मू कश्मीर ) में निर्माणाधीन चौधरी छोटूराम सेवा सदन में एक लाख से अधिक दान देने वाले गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।
आज की बैठक में जाट सभा के महासचिव आर. के मलिक , वरिष्ठ उपप्रधान आर.आर श्योराण ,उपप्रधान जयपाल पुनिया , सचिव बी.एस गिल , खजांची राजेंद्र खर्ब समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →