19 जनवरी 2025 से रेणु भाटिया के हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन के तौर पर बने रहने पर कानूनी सवाल
18 जनवरी 2025 को तीन वर्ष का कार्यकाल हुआ पूरा, इससे आगे कार्यकाल बढ़ाने के लिए हरियाणा महिला आयोग कानून, 2012 की धारा 4(1) में संशोधन आवश्यक
मई, 2016 में हाईकोर्ट द्वारा दिए एक निर्णय में भी अधिकतम तीन वर्ष कार्यकाल का किया गया था उल्लेख -- एडवोकेट हेमंत
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 19 जनवरी।– रविवार 19 जनवरी 2025 से रेणु भाटिया के हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन के तौर पर बने रहने पर गंभीर कानूनी सवाल उठ गया है. 18 जनवरी 2025 को रेणु भाटिया, जिन्हें तीन वर्ष पूर्व 17 जनवरी 2022 को प्रदेश की तत्कालीन मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा इस पद पर नामित (नियुक्त) किया गया था, जिसका कार्यभार उन्होंने 19 जनवरी 2022 को संभाला था, का तीन वर्ष कार्यकाल पूरा हो गया है. हालांकि गत वर्ष 26 नवम्बर 2024 को हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी एक पत्र अनुसार रेणु भाटिया का आयोग की चेयरपर्सन के तौर पर कार्यकाल 18 जनवरी 2025 के बाद आगामी आदेशो तक बढ़ाने का उल्लेख किया गया था.
इस विषय पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट हेमंत कुमार ने एक रोचक परन्तु महत्वपूर्ण कानूनी पॉइंट उठाते हुए बताया कि हरियाणा राज्य महिला आयोग कानून, 2012 की मौजूदा धारा 4 (1) में स्पष्ट उल्लेख है कि आयोग की चेयरपर्सन, वाईस-चेयरपर्सन और मेंबर (सदस्य) का कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक नहीं हो सकता. हालांकि तत्कालीन चौटाला सरकार में शीला भ्याण 5 वर्ष और सुशीला शर्मा 6 वर्ष तक हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रही थी परन्तु ध्यान देने योग्य है कि उनके समय प्रदेश महिला आयोग हेतू उपरोक्त कानून नहीं बना था.
अब चूँकि हरियाणा महिला आयोग की वर्तमान चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने 18 जनवरी 2025 को अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे कर लिए, इसलिए उससे अधिक उन्हे उस पद पर बनाये रखने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से सीधे जारी सरकारी पत्र मार्फत आदेश पर्याप्त नहीं हैं बल्कि इसके लिए सर्वप्रथम प्रदेश सरकार को उपरोक्त कानूनी धारा में विधानसभा मार्फ़त उपयुक्त संशोधन करना होगा जोकि तत्काल तौर पर राज्यपाल से इस सम्बन्ध में एक अध्यादेश प्रख्यापित (जारी) करवाकर ही संभव है क्योंकि फिलहाल अगले माह फरवरी, 2025 से पूर्व हरियाणा विधानसभा का आगामी सत्र बुलाये जाने की कोई संभावना नहीं है. सनद रहे कि इससे पूर्व दिसम्बर, 2017 से दिसम्बर, 2020 तक रेणु भाटिया हरियाणा महिला आयोग में बतौर मेंबर भी रह चुकी थी.
इस आशय में हेमंत ने मई,2016 में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक डिवीजन बेंच द्वारा दिए एक निर्णय का हवाला देते हुए बताया कि उसमें अदालत द्वारा हरियाणा महिला आयोग अधिनियम, 2012 की मौजूदा धारा 4 (1) की व्याख्या करते हुए उल्लेख किया गया था की इस कानूनी प्रावधान अनुसार प्रदेश सरकार अधिकतम तीन वर्ष की अवधि के लिए ही आयोग की चेयरपर्सन और वाईस-चेयरपर्सन को नियुक्त कर सकती है, उससे अधिक नहीं. यह निर्णय प्रदेश की तत्कालीन भूपेंद्र हुड्डा सरकार द्वारा मई, 2014 में आयोग की चेयरपर्सन के तौर पर नियुक्त कमलेश पांचाल और वाईस-चेयरपर्सन तौर पर सुमन दहिया द्वारा दायर याचिकाओं के सम्बन्ध में दिया गया था जब वर्ष 2015 में मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा उक्त दोनों को उनके तीन वर्ष के कार्यकाल की अवधि से पहले ही हटाने का आदेश जारी किया गया था.
हेमंत ने बताया कि हरियाणा राज्य महिला आयोग कानून, 2012 की धारा 3(2) के अनुसार आयोग में चेयरपर्सन के अतिरिक्त एक वाईस-चेयरपर्सन और अधिकतम पांच सदस्य हो सकते हैं जिन्हें प्रदेश सरकार द्वारा नॉमिनेट किया जाता है जिनमें से कम से कम एक सदस्य अनुसूचित जाति (एस.सी.) वर्ग से होना चाहिए. उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त वर्ष 2012 कानून अनुसार आयोग में एक वरिष्ठ महिला एचसीएस अथवा आईएएस महिला अधिकारी आयोग की सदस्य सचिव होंगी. इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रशासनिक सचिव आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगी. इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक और प्रदेश के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) आयोग के पदेन (उनके पद के कारण ) सदस्य होंगे.
हेमंत ने यह बताया कि यह अत्यंत आश्चर्यजनक है कि हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया के तीन वर्ष के कार्यकाल दौरान प्रदेश सरकार द्वारा आयोग में कानूनन प्रस्तावित अधिकतम पांच सदस्यों तो दूर बल्कि एक भी सदस्य नहीं बनाया गया. हालांकि गत वर्ष 15 मार्च 2024 को सोनीपत जिले की खरखौदा क्षेत्र निवासी सोनिया अग्रवाल को हरियाणा महिला आयोग की वाईस-चेयरपर्सन नामित किया गया था. उसी माह उन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया था. हालांकि सोनिया के महिला आयोग की वाईस- चेयरपर्सन पद पर नियुक्ति के सम्बन्ध में आधिकारिक नोटिफिकेशन 7 मई 2024 के हरियाणा सरकार के गजट में प्रकाशित की गई थी जिसमें सोनिया का कार्यकाल एक वर्ष ही दर्शाया गया. गत माह दिसम्बर, 2024 में सोनिया को एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा द्वारा भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में गिरफ्तार भी किया गया था, जिस कारण इसी माह 9 जनवरी 2025 से सोनिया को उनके तय एक वर्ष के कार्यकाल से समय-पूर्व ही वाईस-चेयरपर्सन पद से हटा दिया गया.
बहरहाल, साढ़े 7 वर्ष पूर्व 18 जुलाई, 2017 को जब प्रतिभा सुमन को हरियाणा राज्य महिला आयोग की तत्कालीन चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था, तो उसके कुछ माह बाद ही 12 दिसम्बर, 2017 को गुरुग्राम से प्रीति भारद्वाज को आयोग की वाईस-चेयरपर्सन, चरखी दादरी से इंदु यादव, अम्बाला से नम्रता गौड़, फरीदाबाद से रेणु भाटिया, सोनीपत से सोनिया अग्रवाल और जींद से सुमन बेदी को आयोग में सदस्य बनाया गया था.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →