किसान नेताओं को उनके घरों/थानों में गिरफ्तार करना निंदनीय कार्रवाई- सुदेश कुमारी मंगोत्रा
निर्मल दोस्त
रायकोट/लुधियाना - 06 मार्च 2025 - ''पंजाब सरकार के निर्देश पर किसान नेताओं को पुलिस स्टेशनों और घरों में नजरबंद करने की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।सरकारें किसानों को केवल 'अन्नदाता' कहकर महिमामंडित करती रहती हैं। लेकिन इस वर्ग की मांगों/समस्याओं पर हमेशा ध्यान नहीं दिया गया"। इन शब्दों का इस्तेमाल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) की पंजाब और चंडीगढ़ प्रभारी मैडम सुदेश कुमारी मंगोत्रा ने प्रेस को जारी एक बयान में किया है।
आर पी.आई.(अंबेडकर) की नेता सुदेश कुमारी मंगोत्रा ने अपना बयान जारी रखते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ जो कथित ज्यादती कर रही है उसका खामियाजा सरकार को भविष्य में भी भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ कथित खराब व्यवहार के कारण सरकार किसानों को अपमानित करने की राह पर है।
R.P.I.(अंबेडकर)की इस सीनियर नेता सुदेश कुमारी मंगोत्रा ने आगे कहा कि कृषि व्यवसाय में लगातार बढ़ रहे घाटे के कारण जहां किसान वर्ग पहले से ही मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान है, वहीं उनके सिर पर कर्ज का बोझ दिन-ब-दिन भारी होता जा रहा है और कृषि लागत बहुत अधिक हो गई है। सरकारों को किसानों को परेशान करने के बजाय उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों/समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दयालु भावना से संबोधित करना चाहिए।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(अंबेडकर)की इस वरिष्ठ नेता मैडम सुदेश कुमारी मंगोत्रा ने कहा कि उनकी पार्टी हर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी और किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों और दुकानदारों की उचित मांगों के लिए हमेशा उनके पक्ष में आवाज बुलंद करेगी।