खालसा स्कूल, सेक्टर 30 के छात्र देवांशु शर्मा ने SGFI अंडर-19 स्कूल गेम्स में कांस्य पदक जीता
चंडीगढ़ : गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 30-बी के छात्र देवांशु शर्मा ने एसजीएफआई अंडर-19 स्कूल गेम्स-2024 में कांस्य पदक जीता। ये स्कूल गेम्स लुधियाना में आयोजित हुईं। देवांशु शर्मा, ने 40 किलो से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। यह उनका पहला राष्ट्रीय पदक है। सेमीफाइनल में गुजरात के हार्दिक मकवाना से हार का सामना करने के बाद कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में बिहार के राज को इप्पोन स्कोर से हराया।
देवांशु शर्मा के अलावा चण्डीगढ़ के जुडोका खिलाड़ियों ने अंडर-19 एसजीएफआई स्कूल गेम्स 2024 में कुल 3 पदक जीते जिनमें एंजल यादव ने स्वर्ण पदक व विवेक कुमार ने रजत पदक हासिल किए।
इन सभी जुडोका खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय जूडो कोच विवेक ठाकुर द्वारा सेक्टर 34-सी, चंडीगढ़ के खेल परिसर में प्रशिक्षित किया गया है।