पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने ‘अथर्व भारत-2025’ शिखर सम्मेलन में परिवर्तनकर्ताओं को किया सम्मानित
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 25 अप्रैल 2025 – पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को होटल जेडब्ल्यू मैरियट, सेक्टर-35 में आयोजित ‘अथर्व भारत-2025’ शिखर सम्मेलन में शिक्षा, शासन और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए।
समिट इंडिया द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के भविष्य को गढ़ने वाले परिवर्तनकारी नेताओं और पहलों को एक साझा मंच प्रदान करना था। कार्यक्रम में कुल 45 विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया, जिनमें मेजर जनरल जगजीत सिंह नंदा, आईपीएस अधिकारी आरके पचनंदा, शिक्षाविद् मनु राज मल्होत्रा और युवा नेता सदगी मल्होत्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सभा को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा, “सच्चा राष्ट्रीय विकास शिक्षा, नैतिकता और सहानुभूति के माध्यम से व्यक्तियों के सशक्तिकरण में निहित है। ऐसी उत्कृष्टता को पहचानना और प्रोत्साहित करना हमारे राष्ट्र के भविष्य को संवारने की प्रतिबद्धता है।”
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की सराहना करते हुए शिक्षा को रोजगारोन्मुखी और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने के लिए शैक्षणिक संस्थानों और कौशल विकास मंचों के बीच समन्वय की जरूरत पर जोर दिया।
सम्मेलन के प्रमुख आकर्षणों में ‘शिक्षा भविष्य’ और ‘आईएएस साथी’ नामक दो नवाचार-प्रधान पहलों का शुभारंभ भी हुआ। ये पहलें शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल पहुंच, मार्गदर्शन और नवाचार के ज़रिए प्रगति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
कार्यक्रम में एआईसीटीई के मुख्य समन्वय अधिकारी डॉ. बुद्ध चंद्रशेखर, न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह सहित अनेक प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे। समिट इंडिया द्वारा आयोजित यह सम्मेलन समावेशी विकास और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →