कवितावली के जनवरी अंक का अनावरण
चण्डीगढ़ : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली साहित्यिक हिंदी मासिक पत्रिका कवितावली के जनवरी 2025 अंक का अनावरण हुआ। यह विमोचन विशिष्ट अतिथियों प्रसिद्ध गायक कलाकारों कुमार सामंत व नैन्सी द्वारा किया गया।
सबसे पहले पत्रिका के मुख्य संपादक सुरेश पुष्पाकर की दिवंगत माता के लिए श्रद्धांजलि स्वरुप 2 मिनट का मौन रखा गया व गायत्री मंत्र का पाठ किया गया।
तत्पश्चात् कुमार सामंत व नैन्सी के भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर पत्रिका के संपादक प्रेम विज, संयुक्त संपादक श्रीमती संतोष गर्ग, प्रो. अलका कांसरा, डॉ विनोद शर्मा व सलाहकार समिति के सदस्य गणेश दत्त बजाज भी उपस्थित रहे।
इसके साथ-साथ देश-विदेश से अनेक रचनाकार इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे। साहित्यिक पत्रिका कवितावली में भारत, ग्रेट ब्रिटेन, नेपाल, इंडोनेशिया, अमेरिका, कनाडा व देश-विदेश के रचनाकारों की कविताएं, दोहे, घनाक्षरी, चौपाइयां व लघु कथाएं प्रकाशित की गई हैं। पूर्ण रूप से साहित्य को समर्पित इस पत्रिका की डिजाइनिंग ग्रेट ब्रिटेन से मुख्य संपादक सुरेश पुष्पाकर स्वयं करते हैं।
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →