पंचकूला: एलआईसी एजेंट को महिलाओं ने बंधक बनाकर की लूट, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
रमेश गोयत
पंचकूला, 10 जनवरी:
पंचकूला सेक्टर 12 में दो महिलाओं द्वारा एक एलआईसी एजेंट को घर बुलाकर बंधक बनाने, नगदी लूटने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित एजेंट ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को अपनी शिकायत दी है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित एलआईसी एजेंट ने बताया कि 7 जनवरी को उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर महिला ने एलआईसी पॉलिसी करवाने की बात कहते हुए उसे पंचकूला सेक्टर 12 के एक मकान में बुलाया। वहां पहुंचने पर महिला ने अपनी मां के लिए एलआईसी कराने की बात कही।
एजेंट के इनकार पर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग
जब एजेंट ने महिला से मां के दस्तावेज और वर्क प्रोफाइल के बारे में पूछा, तो महिला ने बताया कि उसकी मां विधवा हैं और किसी प्रकार की आय नहीं है। यह सुनकर एजेंट ने कहा कि ऐसी स्थिति में एलआईसी नहीं कराई जा सकती। एजेंट के इनकार करते ही महिला ने अपने कपड़े उतारकर वीडियो बनानी शुरू कर दी।
बंधक बनाकर लूटी नगदी और एटीएम कार्ड
इसी दौरान, घर के एक अन्य कमरे से दूसरी महिला और एक पुरुष वहां आ गए। इन लोगों ने एजेंट पर गलत व्यवहार का आरोप लगाकर उससे मारपीट की और 15 हजार रुपये नगद, मोबाइल, और एटीएम कार्ड छीन लिया। एटीएम का पिन नंबर न बताने पर आरोपियों ने एजेंट का मोबाइल तोड़ दिया। अंततः मजबूर होकर एजेंट को पिन बताना पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने एटीएम कार्ड से 40 हजार रुपये निकाल लिए।
चार घंटे तक बंधक बनाए रखा
आरोपियों ने एजेंट को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक कमरे में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई। शाम को किसी तरह एजेंट वहां से निकलकर थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई।
पुलिस जांच में खुलासा
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों महिलाएं आपस में दोस्त हैं और लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए मां-बेटी का नाटक करती हैं। वारदात में शामिल पुरुष फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस का बयान
सेक्टर-14 थाना के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कोर्ट से उनका रिमांड लेकर मामले की गहराई से जांच करेगी और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति या संदिग्ध कॉल पर भरोसा न करें और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →