महाकुंभ के लिए चंडीगढ़ से प्रयागराज तक सीधी फ्लाइट्स, संत-महात्माओं की विशेष तैयारी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 10 जनवरी। 12 साल बाद आयोजित होने वाले प्रयागराज महाकुंभ के लिए चंडीगढ़ से हवाई यात्रा की सुविधा शुरू की जा रही है। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 13 जनवरी से प्रयागराज के लिए एलायंस एयर और इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स का संचालन होगा।
एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि एलायंस एयर की सीधी फ्लाइट चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए सोमवार को शाम 4:35 बजे रवाना होगी और 6:40 बजे पहुंचेगी। वापसी फ्लाइट बुधवार को शाम 5:15 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और रात 7:25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसका किराया लगभग 6,447 रुपये होगा।
वहीं, इंडिगो की फ्लाइट वाया दिल्ली होकर चंडीगढ़ से प्रयागराज जाएगी। यह फ्लाइट दोपहर 1:30 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी, दिल्ली में 2 घंटे 40 मिनट रुकेगी और शाम 6:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसका किराया 10,807 रुपये निर्धारित किया गया है।
हरियाणा के साधु-संतों की महाकुंभ यात्रा
महाकुंभ के लिए हरियाणा के साधु-संतों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। भिवानी, जिसे 'छोटी काशी' कहा जाता है, के कई संत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में भाग लेंगे। जूना अखाड़ा के श्रीमहंत अशोक गिरी महाराज ने बताया कि सभी गद्दियों से जुड़े साधु-महात्मा 10 जनवरी को भिवानी से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। महाकुंभ के दौरान मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी जैसे प्रमुख स्नान दिवस हैं। स्नान के बाद संत वापस अपने-अपने आश्रम लौटेंगे।
भिवानी में बाबा जहर गिरी की पुण्यतिथि पर आयोजित संत समागम और भंडारे के दौरान महाकुंभ यात्रा की यह जानकारी दी गई। महाकुंभ में संत समाज की भागीदारी और आस्था की झलक देखने के लिए हजारों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।
सुविधाजनक यात्रा के लिए हवाई सेवा
महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने की योजना बना रहे हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से शुरू की गई इन नई उड़ानों से उत्तर भारत के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →