Himachal News: कांगड़ा में पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने बनाई नई पार्टी; क्या रखा नाम, जानिए
‘असली बीजेपी’ रखा नाम, पीएम नरेंद्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नारे
धर्मशाला। संगठनात्मक जिला देहरा के अंतर्गत मंडल देहरा में भाजपा से नाराज गुट अब अपनों के साथ ही आमने-सामने हो गए हैं। यह राजनीतिक जंग बंद कमरों से सड़कों पर उतरती नजर आ रही है।
हाल ही में पार्टी ने जिला अध्यक्ष और पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में देहरा मंडल के दो अलग-अलग अध्यक्षों की नियुक्तियां की तो शनिवार को इस गुट ने पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला की अध्यक्षता में बैठक कर पार्टी के दोनों मंडल अध्यक्षों को दरकिनार करते हुए असली बीजेपी पार्टी के दो नए अध्यक्ष घोषित कर दिए और साथ ही नई कार्यकारणी का गठन भी कर दिया है।
रमेश ध्वाला ने भाजपा की करनी और कथनी से खफा होकर नई पार्टी का गठन कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें असली बीजेपी नाम की पार्टी का गठन कर देहरा से दो नए चेहरों को मंडल अध्यक्ष बना दिया है। इस घोषणा के साथ ही मोदी जिंदाबाद के नारे तथा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगते रहे।
अब होली के बाद ज्वालाजी में प्रदेश स्तरीय संगठन की घोषणा भी कर दी जाएगी। हलांकि इस पर कौन-कौन इस बैठक में उपस्थित होगा इस पर रहस्य अभी बरकरार रखा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें प्रदेश स्तरीय संगठन की लिस्ट भी बहुत लंबी बनी हुई है। रमेश धवाला को नाराजगी होशियार सिंह पूर्व चुनाव में भाजपा चेहरा की वजह से अधिक है जबकि इन्होंने कुछ वरिष्ठ नेताओं पर भी पार्टी को हैक करने के आरोप लगाए थे।
पूर्व विधायक होशियार सिंह नेे दी बधाई
पूर्व विधायक होशियार सिंह नेे रमेश धवाला को नई पार्टी बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि वह उनकी सोच पर कुछ नहीं बोल सकते अपितु जो कुछ हुआ है, वह ठीक हुआ। उन्हें बधाई। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →