Himachal News: हिमाचल में प्वाइंट 32 mm बोर पिस्तौल के साथ दो युवक गिरफ्तार, अवैध हथियार रखने पर मुकदमा दर्ज
बाबूशाही ब्यूरो, 01 मार्च 2023
बद्दी (सोलन)। पुलिस थाना नालागढ़ के तहत खेड़ा में गुप्त सूत्रों के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक कार में सवार दो व्यक्तियों से एक अवैध हथियार प्वाइंट 32 mm बोर पिस्तौल बरामद किया है। आरोपी युवकों के खिलाफ अवैध हथियार रखने पर मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों की पहचान लव कुमार (28) पुत्र विरेन्दर सिंह निवासी रत्योड़, तहसील नालागढ़ ज़िला सोलन और प्रभजीत सिंह (32) पुत्र ओम प्रकाश निवासी हांडा कुण्डी, डाकघर मानपुरा तहसील नालागढ़ ज़िला सोलन के तौर पर हुई है।
बरामद किए गए पिस्तौल को लेकर आरोपी मौके पर कोई भी लाईसेंस या दस्तावेज पेश नहीं कर सके, जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 25-54-59 Arms Act. एवं धारा 3(5) BNS के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।यह अवैध हथियार इन्हें कहां से प्राप्त हुआ है इस बारे में आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है।
पुलिस ज़िला बद्दी के एसपी विनोद धीमान ने कहा कि अवैध हथियारों और अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →