प्रदेश में तीन गुणा गति से विकास करवाने की होगी सरकार की गारंटी---नायब सिंह सैनी
*मुख्यमंत्री ने लाडवा हल्का के नागरिकों से की मुलाकात *
*पिपली नीलधारी गुरुद्वारा साहब में मुख्यमंत्री ने टेका माथा*
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़ 1 मार्च-नगर निकाय के चुनावों का प्रचार-प्रसार बंद होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को हल्का लाडवा में पहुंचे और यहां पर हल्का के नागरिकों से मुलाकात की। हल्का वासियों ने मुख्यमंत्री का गर्म जोशी से स्वागत किया ।
मुख्यमंत्री सबसे पहले पिपली स्थित नीलधारी गुरुद्वारा साहब में पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहब को माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के नागरिकों की सुख समृद्धि के लिए अरदास भी की। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोगों की सेवा करना ही उनका एकमात्र उद्ेदश्य है, इसी उद्देश्य को लेकर हल्का के नागरिकों के साथ-साथ प्रदेशवासियों के बीच पहुंच रहे है। बातचीत के दौरान जो भी सकारात्मक सुझाव और विषय मेरे संज्ञान में आते है, इन सुझावों पर सरकार की तरफ से संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के शहरों में छोटी सरकार बनने जा रही है। इस छोटी सरकार के बनने के बाद प्रदेश में ट्रिप्पल इंजन की सरकार तेज गति के साथ विकास के पथ पर दौडेगी। सरकार का लक्ष्य है कि लोगों की आशा के अनुरूप विकास कार्य करवाए जाए ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को मूलभूत सुविधाए मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →