Himachal News: हिमाचल में बिजली बोर्ड ने भेजा 2 अरब का बिजली बिल, कारोबारी के उड़ गए होश
बिजली बोर्ड की बड़ी लापरवाही आई सामने, भारी भरकम राशि देख उपभोक्ता की हालत हुई पतली
बाबूशाही ब्यूरो, 10 जनवरी 2025
हमीरपुर। उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले क्षेत्र के एक व्यापारी को बिजली बोर्ड ने दो अरब का बिल थमाया है। भारी भरकम बिल देखकर व्यापारी के होश उड़ गए। जितना बिजली बिल व्यापारी को थमाया गया उतना पैसा तो उसने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा था। हालांकि यह बिजली बिल तकनीकी खराबी की वजह से आया है।
बिजली बोर्ड की मशीन की तकनीकी खराबी ने व्यापारी को सुख चैन छीन लिया। जब बिजली बोर्ड को इस बारे अवगत करवाया गया, तो बिजली बिल फिर से जनरेट कर व्यापारी को दिया गया है। दूसरी बार चार हजार का बिजली दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बेहड़वीं जट्टां गांव में कंकरीट की ईंटें बनाने वाले लघु उद्योग के मालिक को दो अरब से अधिक का बिजली बिजली आया है।
कारोबारी के 2,10,42,08,405 रुपए का बिजली बिल देखकर होश उड़ गए। अरबों रुपए का बिल देखकर ललित धीमान को झटका लग गया। बेहड़वीं के पास कंकरीट से सीमेंट की ईंटें बनाने ललित धीमान व उनके बेटे आशीष धीमान ने कहा कि उन्हें जब बिजली का बिल आया तो बिल देखकर वो भौंचक्के रह गए।
बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपए का बिल थमा दिया, जिसकी बाद में उन्होंने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत की। तकनीकी खराबी से आए बिल की शिकायत के बाद अब उन्हें 4,047 रुपए का बिल आया है।
इस बारे में बिजली बोर्ड भोरंज के एसडीओ अनुराग चंदेल ने कहा कि तकनीकी कारण के चलते इतना बिल आया है। शिकायत मिली थी उनका बिल दुरुस्त कर दिया है। अब उपभोक्ता को 4,047 रुपए का बिल दिया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →