Himachal News: सड़क पर गिरी अर्थ वायर; चलती बस के टायर हुए ब्लास्ट, यात्री की चपेट में आने से मौत
बाबूशाही ब्यूरो, 01 मार्च 2025
परवाणू (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में पथ परिवहन निगम शिमला डिपो की चलती बस के आगे अर्थ वायर गिर गई। तार गिरने से अगले दोनों टायर ब्लास्ट हो गए। बस को रोककर जैसे ही ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति बस से उतरा तो अचानक उन्हें करंट का झटका लग गया। इसमें से एक तार की चपेट में आ गया। तार से झुलसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा बस 45 सवारियां मौजूद थीं।
हादसा देर रात का बताया जा रहा है। बारिश और अंधड़ के बीच निगम की शिमला डिपो की बस चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी। इस दौरान बस जैसे ही परवाणू के शिवालिक होटल के पास पहुंची तो ड्राइवर ने एक तार पेड़ से लटकी हुई देखी। जबकि अर्थ वायर टूटकर सड़क पर गिरी। इस कारण अगले टायर में ब्लास्ट हो गया। इसके बाद बस को बैक करने के लिए परिचालक बस उतरा। इसी के साथ एक अन्य व्यक्ति भी उतर गया। जैसे ही परिचालक बस से उतरा तो उसे करंट का झटका महसूस हुआ और सवारियों को न उतरने की हिदायत दी।
लेकिन एक व्यक्ति जो अंबाला से परवाणू के लिए बैठा था वे बस से उतर गया जो करंट की चपेट में आ गया। इस व्यक्ति को तुरंत ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। लेकिन व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस और पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की गई। मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। व्यक्ति का शव कब्जे में ले लिया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →