पंजाब में नशे के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार का महाअभियान – 'युद्ध नशे के विरुद्ध'"
नशा के खिलाफ मान सरकार सख्त! हरपाल चीमा के नेतृत्व में बनी सब-कमेटी की हुई मीटिंग
मीटिंग में अमन अरोड़ा, तरुणप्रीत सोंध, डॉ बलबीर सिंह और लालजीत भुल्लर हुए शामिल, डीजीपी और मुख्य सचिव भी रहें मौजूद
हरपाल चीमा को पठानकोट, गुरदासपुर, नवांशहर, रोपड़, तरनतारन और होशियारपुर जिले का प्रभार
अमन अरोड़ा को लुधियाना, पटियाला, कपूरथला, मोहाली, अमृतसर और जालंधर की जिम्मेदारी
तरुणप्रीत सोंध संगरूर ,बरनाला, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, मोगा और मलेरकोटला देखेंगे, मंत्री लालजीत भुल्लर के जिम्मे फरीदकोट, मुक्तसर, मानसा, फाजिल्का और फिरोजपुर
नशे के विरुद्ध हमने बड़ी लड़ाई शुरू की है, कि हम नशे की चेन को तोड़कर पंजाब को पूरी तरह नशामुक्त बनाएंगे - हरपाल चीमा
जिन नौजवानों को नशे की लत है उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराएं, उनके साथ अपराधी की तरह नहीं, मरीज़ की तरह व्यवहार किया जाएगा - अमन अरोड़ा
चंडीगढ़, 1 मार्च
नशा और नशा तस्करी के खिलाफ मान सरकार अब पूरी तरह सख्त नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से पूरे पंजाब में नशा के खिलाफ बड़े स्तर पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है और मंत्री समेत तमाम उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की मुख्यमंत्री के साथ लगातार बैठकें हो रही है।
शनिवार को पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ अपने मुहिम को तेज करते हुए वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में पांच मंत्रियों की बनी सब कमेटी की पहली बैठक हुई। बैठक में कमेटी के अन्य सदस्य कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, तरुणप्रीत सिंह सोंध, डॉ बलबीर सिंह और लालजीत सिंह भुल्लर शामिल हुए और नशे से जुड़े सभी मसलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मीटिंग में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और सरकार के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा भी मौजूद थे।
हरपाल चीमा को पठानकोट, गुरदासपुर, नवांशहर, रोपड़, तरनतारन और होशियारपुर जिले का प्रभार सौंपा गया है। वहीं अमन अरोड़ा को लुधियाना, पटियाला, कपूरथला, मोहाली, अमृतसर और जालंधर की जिम्मेदारी दी गई है।
मंत्री तरुणप्रीत सोंध संगरूर, बरनाला, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, मोगा और मलेरकोटला देखेंगे। वहीं मंत्री लालजीत भुल्लर को फरीदकोट, मुक्तसर, मानसा, फाजिल्का और फिरोजपुर का जिम्मा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह पूरे पंजाब का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ डिपार्टमेंट की निगरानी करेंगे एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रशासनिक कामकाज की समीक्षा करेंगे।
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध हमने बड़ी लड़ाई शुरू की है। हम नशे की चेन को तोड़कर पंजाब को पूरी तरह नशामुक्त बनाएंगे। हमारी सरकार राज्य से नशा ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हरपाल चीमा ने बताया कि अब सभी जिलों में भी डीसी और एसएसपी के साथ मीटिंग की जाएगी और उसमें नीचे के अफसरों को भी शामिल किया जाएगा ताकि मुहिम को मजबूत बनाया जा सके और तस्करों के खिलाफ बेहतर ढंग से कारवाई हो सके। उन्होंने पंजाब के लोगों से भी मुहिम में सरकार का सहयोग करने की अपील की और नशे की लत लग चुके लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने को कहा।
अमन अरोड़ा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में पिछले लंबे समय से फैले नशे को लेकर हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान बहुत दिनों से चिंतित थे। इसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक अहम मीटिंग भी बुलाई थी जिसमें कमेटी के सभी सदस्य और सिविल व पुलिस अधिकारी मौजूद थे। उसके बाद ड्रग तस्करों के ऊपर लगातार कारवाई हो रही है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन नौजवानों को नशे की लत लग चुकी है, उन्हें तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराएं। उनके साथ अपराधी की तरह नहीं, मरीज़ की तरह व्यवहार किया जाएगा और उनके स्वास्थ्य का उचित देखभाल किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से इस मुहिम में सहयोग करने और नशा से जुड़े लोगों की जानकारी देने की अपील की। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टी, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से भी सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब से नशा को जड़ से खत्म नहीं हो जाता है, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
पंजाब की अगली पीढ़ी को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने विपक्षी नेताओं से भी अपील की कि इस मसले पर राजनीति करने की बजाय हमारा साथ दें।
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →