तीन गाड़ियों से कुल 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए की नकदी जब्त
चंडीगढ़, 19 सितम्बर 2024--हरियाणा के फरीदाबाद में आचार संहिता के दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में तीन गाड़ियों से कुल 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपए की नकदी जब्त की है। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर सख्त नाके लगाए गए हैं।
यह जब्ती 19 सितंबर को हुई, जब थाना सराय ख्वाजा और सूरजकुंड पुलिस टीम, अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर सराय टोल और सूरजकुंड रोड पर चेकिंग कर रही थी। सराय टोल नाके पर दो अलग-अलग गाड़ियों से कुल 2 करोड़ 71 लाख 65 हजार रुपए बरामद किए गए, जिसमें एक गाड़ी से 2 करोड़ 51 लाख 65 हजार और दूसरी से 20 लाख रुपए मिले। इसके अलावा, सूरजकुंड के शूटिंग रोड नाके पर एक और गाड़ी से 13 लाख रुपए जब्त किए गए।
गाड़ियों के चालकों से नकदी के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर ली। अब इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग द्वारा की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →