प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार एयरपोर्ट का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 8 अप्रैल 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 14 अप्रैल को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के शिलान्यास और हवाई सेवाओं के शुभारंभ को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद हिसार पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने साफ कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर व्यापक और सटीक प्रबंध किए जाएं, साथ ही आम नागरिकों को कोई असुविधा न हो – इसके लिए वैकल्पिक मार्ग और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में ये प्रमुख बिंदु उभरे:
हर जिले के लिए अलग वाहन पार्किंग की व्यवस्था – मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, ऐसे में सभी जिलों के लिए पार्किंग स्थल अलग-अलग तय किए जाएं ताकि भीड़ को सुचारू रूप से संभाला जा सके।
कार्यक्रम स्थल को सेक्टरों में किया गया विभाजित – आगंतुकों की सुविधा के लिए मंच के सामने महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष सेक्टर निर्धारित किए गए हैं।
पेयजल, शौचालय, पंखों जैसी सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में रहें – मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हर व्यवस्था जनसुविधा के लिहाज से दुरुस्त होनी चाहिए।
वन्य जीवों की सुरक्षा और हटाने के निर्देश – एयरपोर्ट परिसर में किसी भी प्रकार का वन्य जीव न हो, इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि लगभग सभी वन्य जीवों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है और अभियान जारी है।
इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, रणधीर पनिहार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अंत में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर व्यवस्था को अंतिम रूप तक दुरुस्त रखा जाए और निरंतर निगरानी की जाए ताकि प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक दौरे में कोई कमी न रह जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →