Himachal Pradesh: मोदी सरकार ने 10 साल में मुद्रा योजना के अन्तर्गत ₹33 लाख करोड़ से बदली तस्वीर: अनुराग सिंह ठाकुर
शिमला, 8 अप्रैल 2025 : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुद्रा योजना के 10 साल पूरा होने पर इसे योजना के अन्तर्गत 52 करोड़ से ज्यादा लोन के माध्यम से ₹33 लाख करोड़ रुपये से करोड़ों भारतीयों के जीवन में बदलाव आने की बात कही है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मुद्रा योजना के सफल 10 वर्ष पूरे हुए हैं। बिना किसी भेदभाव के ज़रूरतमंदों के जीवन में बदलाव लाने वाली मुद्रा लाभार्थियों में से आधे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों से हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 8 अप्रैल, 2015 को इस योजना की शुरुआत की गई थी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गई मुद्रा योजना के कारण बड़े स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है। इस योजना ने अल्प समय में ही कई लोगों की जिंदगी बदल दी है। मुद्रा योजना के कारण युवा जॉब सीकर की जगह जॉब क्रिएटर बन रहे हैं।
इस योजना के लाभार्थियों में ज्यादातर महिलाएं हैं। पिछले 10 वर्षों में मुद्रा योजना ने 52 करोड़ से अधिक लोन खाते खोलने में मदद की है। इसके जरिए 32.61 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन दिए हैं। इसमें से करीब 70 प्रतिशत लोन महिला उद्यमियों को दिए गए हैं”
अनुराग सिंह ठाकुर में कहा” मुद्रा योजना से देश में स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है। इस योजना ने अल्प समय में ही कई लोगों की जिंदगी बदल दी है। मोदी सरकार ने इस योजना ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाया है। हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया। मुद्रा योजना के कारण युवा जॉब सीकर की जगह जॉब क्रिएटर बन रहे हैं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत में वित्तीय पहुंच बढ़ाने और समावेशी उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रभाव को लगातार स्वीकार किया है। 2024 की रिपोर्ट में, आईएमएफ ने मुद्रा योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उद्यमिता के लिए भारत का सक्षम नीतिगत वातावरण, स्वरोजगार बढ़ाने में सक्रिय योगदान दे रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →