विजिलेंस अधिकारी बनकर डॉक्टर से ठगी करने वाला गिरफ्तार, 99 हजार की मांग की थी
बाबूशाही ब्यूरो
दादरी, 8 अप्रैल 2025
दादरी पुलिस ने खुद को विजिलेंस अधिकारी बताकर एक प्राइवेट डॉक्टर से 99,000 रुपये ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पवन, निवासी गांव जताई, जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 14,100 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक मेडिकल सर्टिफिकेट और घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है।
पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर बाकी बचे 84,900 रुपये की बरामदगी करेगी।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि नानूराम, निवासी गांव निमली, दादरी, जो गांव में ही प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के मुताबिक, 18 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 2 बजे नीली बत्ती लगी एक कार उनके क्लीनिक पर आकर रुकी। उसमें से उतरे व्यक्ति ने खुद को कभी विजिलेंस अधिकारी तो कभी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से बताया और उन्हें 6 माह की सजा की धमकी देकर 1 लाख रुपये की मांग की।
डरा-सहमा डॉक्टर नानूराम आरोपी की बातों में आ गया और उसे दादरी के सेंट्रल बैंक ले जाकर 99 हजार रुपये नकद सौंप दिए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।
11 फरवरी को आरोपी ने डॉक्टर को फोन कर इस मामले में किसी से कुछ न कहने की धमकी भी दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर 7 अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात कबूल की और बताया कि शेष राशि उसने घर में छिपा रखी है।
पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →