Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम खुला, इस दिन से फिर बारिश और बर्फबारी के आसार
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 13 अप्रैल 2025 : हिमाचल प्रदेश मौसम खुल गया है। शनिवार को जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में मौसम खराब रहा। वहीं, रविवार से मौसम साफ रहेगा। 13 से 15 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिलने का पूर्वानुमान है।
हिमाचल प्रदेश में रविवार से मौसम साफ रहेगा। 13 से 15 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिलने का पूर्वानुमान है। 16 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर कई जगह बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
शुक्रवार रात राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में बादल बरसे। पहाड़ों में बर्फबारी हुई। मौसम में आए बदलाव से लाहौल-स्पीति और किन्नौर के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज हुई है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से कुछ राहत मिली है।
शनिवार को प्रदेश में कई जगह दिन भर बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 और 17 अप्रैल को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला और मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सहित सिरमौर और सोलन में 17 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 18 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। शुक्रवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 0.1, कुकुमेसरी में 0.8, नारकंडा में 3.6, कल्पा में 4.8, ताबो में 5.4, कुफरी में 5.7, शिमला में 9.0, मनाली में 9.3, धर्मशाला में 9.8, सोलन में 11.2, ऊना में 11.8, चंबा में 12.0, कांगड़ा में 14.4, मंडी में 14.7, हमीरपुर में 16.5, बिलासपुर में 17.7 और पांवटा साहिब में 20.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
ऊना में बारिश शुरू, किसानों के चेहरे मुरझाए
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में दोपहर 1:45 पर तेज बारिश होने से जहां पर लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, पर किसानों के चेहरे मुरझा गए। उपमंडल बंगाणा सहित अन्य स्थानों पर कुछ किसान गेहूं की कटाई कुतराई में जुटे हुए हैं और अचानक मौसम के बदलते ही तेज हवाओं सहित बारिश शुरू हो चुकी है।
हमीरपुर में बारिश ने दी गर्मी से राहत
गर्मी से परेशान लोगों को बारिश ने राहत दी है। शनिवार को दिन भर बादलों की लुकाछुपी चलती रहीं। दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। शनिवार सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर ठंडे मौसम का लुत्फ उठाया। ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना हो गया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →