हिसार: रविवार 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास, अयोध्या के लिए उड़ान सेवा का शुभारंभ
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 13 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 14 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर हिसार पहुंचेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 भवन का शिलान्यास करेंगे और हिसार से अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सभा में हिसार सहित 11 जिलों से लोग जुटेंगे, जिन्हें लाने के लिए 1736 बसों की व्यवस्था की गई है। इन बसों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए लंच और पानी की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से करीब 40 हजार लंच पैकेट तैयार कराए गए हैं, जिनके वितरण में 300 कर्मचारी तैनात रहेंगे।
अयोध्या के लिए पहली उड़ान रविवार सुबह 10:35 बजे:
रविवार सुबह 10:35 बजे हिसार से अयोध्या के लिए पहली विमान सेवा शुरू होगी। 70 यात्रियों को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में एकत्र कर एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा। पीएम के आगमन से पहले सुरक्षा कारणों के चलते उड़ान को समय से पहले भी रवाना किया जा सकता है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था:
पीएम मोदी की सुरक्षा एसपीजी के हवाले रहेगी। एयरपोर्ट के 2 किमी के दायरे को रेड जोन घोषित किया गया है और जिले में नो-फ्लाइंग जोन लागू रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था में 11 आईपीएस, 35 डीएसपी, 45 एसआई और 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। सिविल वर्दी में भी जवान मौजूद रहेंगे।
ट्रैफिक और पार्किंग प्लान तैयार:
सभा में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दिल्ली रोड पर विशेष पार्किंग जोन बनाए गए हैं और नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
शहर को किया गया सजाया और साफ:
हिसार नगर निगम ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शहर को सजाया है। सफाई अभियान चलाया गया और चौक-चौराहों को रोशनी से संवारा गया है। मेयर प्रवीन पोपली ने बताया कि पीएम मोदी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।
0 | 3 | 6 | 5 | 0 | 1 | 6 |