हरियाणा कांग्रेस ने 13 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित
चंडीगढ़, 27 सितम्बर 2024।
हरियाणा में विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कांग्रेस ने 13 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान द्वारा जारी अधिसूचना में यह कहा गया कि ये नेता पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, जिससे पार्टी अनुशासन का उल्लंघन हुआ। कांग्रेस ने पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कड़ा कदम उठाया है और इन नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया है। हरियाणा की कांग्रेस इकाई के प्रमुख उदय भान द्वारा जारी पार्टी आदेश के अनुसार, गुहला अनुसूचित जाति (एससी) सुरक्षित सीट से नरेश धांडे, जींद से प्रदीप गिल, पुंडरी से सज्जन सिंह ढुल और सुनीता बट्टन, नीलोखेड़ी-एससी (सुरक्षित) से राजीव मामूराम गोंदर और दयाल सिंह सिरोही, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, उचाना कलां से दिलबाग सांडिल, दादरी से अजीत फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, बवानी खेड़ा-एससी (सुरक्षित) से सतबीर रतेरा, पृथला से नीटू मान और कलायत से अनीता ढुल बड़सीकरी को निष्कासित कर दिया गया है। हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज थे लेकिन बाद में पार्टी इनमें से कई की नाराजगी दूर करने में सफल रही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →