पंचकूला ब्रेकिंग:-कांग्रेस को मिली भारी सफलता वार्ड 19 की भाजपा पार्षद परमजीत कौर ने थामा कांग्रेस का हाथ*
विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले, नगर निगम में कांग्रेस ने बीजेपी को दिया जोर का झटका
बीजेपी से पार्षद परमजीत कौर सैनी समर्थकों सहित कांग्रेस में हुई शामिल
चुनाव से पहले निगम के तीन पार्षद कांग्रेस में हुए शामिल, कांग्रेस बहुमत में
रमेश गोयत
पंचकूला 28 सितंबर। पंचकूला विधानसभा सीट पर जहां मतदान 5 अक्टूबर को होना है और विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 सितंबर को आना है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन की टीम ने विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले ही पंचकूला नगर निगम में बहुमत हासिल कर लिया है। बीजेपी से वार्ड नंबर 19 रामगढ़ से नगर निगम की वार्ड पार्षद परमजीत कौर सैनी शुक्रवार को अपने सैकड़ो समर्थकों सहित चंद्र मोहन के नेतृत्व में बीजेपी छोड़ कांग्रेस को शामिल हो गई है।
परमजीत कौर सैनी के कांग्रेस में शामिल होने पर चंद्र मोहन ने उनका और उनके साथियों का स्वागत करते हुए पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। विधानसभा चुनाव के परिणामों से पहले पंचकूला में कांग्रेस बढ़त में पहुंच गई है, जिससे कांग्रेस खैमें में भारी उत्साह और जोश पाया जा रहा है।परमजीत कौर सैनी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद नगर निगम में बीजेपी अल्पमत में आ गई है।
जानकारी के अनुसार परमजीत कौर सैनी को कांग्रेस में शामिल करवाने में पार्षद संदीप सोही और सलीम खान दबकोरी का अहम योगदान रहा है। इस दौरान रंजीत सिंह, नम्बरदार गुरमीत सैनी, जगदीप सिंह, दिनेश सैनी, जसबीर सैनी, राम सिंह सैनी और छज्जू राम आदि मौजूद थे l
पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन को विस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद ही बीजेपी की एक के बाद एक विकेट गिरती जा रही है। पंचकूला नगर निगम में कांग्रेस ने बीजेपी कोे जोर का झटका दिया है।
जहां विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम में भाजपा बहुमत में थी वहीं अब विधानसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा नगर निगम में 8 पार्षदों पर सीमिट गई है। नगर निगम में परमजीत कौर सैनी के शामिल होने से कांग्रेस के अब 10 पार्षद हो गए हैं। पहले कांग्रेस के 7 पार्षद थे। नगर निगम से बीजेपीे पार्षद सुनीत सिंगला, आजाद पार्षद ओमवती पूनिया पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी है। अब परमजीत कौर सैनी के कांग्रेस में शामिल होने से नगर निगम में कांग्रेस बहुमत में आ गई है।
पंचकूला नगर निगम में 20 सदस्यों में पहले कांग्रेस के 7 पार्षद, बीजेपी के 10 पार्षद, जजपा के 2 पार्षद तथा एक आजाद पार्षद था। बीजेपी के मेयर चुनाव में सीधे इलेक्ट हुए हैं। अब नए समीकरणों के अनुसार तीन पार्षदों के पाला बदलने के बाद कांग्रेस के 10 पार्षद हो गए हैं। कांग्रेस बहुमत में आ गई है। आने वाले सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस की जीत तय हो गई है। वहीं भाजपा पार्षदों में मायूसी का दौर जारी है।
विधानसभा चुनाव में विधानसभा प्रत्याशी चंद्र मोहन का चुनाव प्रबंधन लगातार एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर भाजपा के मजबूत किले में सेंध लगा रहा है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, पंचकूला में बीजेपी का मजबूत किला ध्वस्त हो रहा आ रहा है। हर रोज एक से एक बीजेपी नेताओं का पाला बदल, कांग्रेस में शामिल होना जारी है।
पंचकूला विधानसभा चुनाव में 5 अक्टूबर से पहले, कांग्रेस के नेता कई इससे भी बड़े धमाके करने की बात कह रहे हैं। नगर निगम में मिली इस सफलता पर कांग्रेस खेमा उत्साहित है। इसका असर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बढ़त के रूप में देखने को मिल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →