हरियाणा: आज फिर होगी दिल्ली में कांगेंस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
कांग्रेस के लगभग 34 कैंडिडेट फाइनल, 22 विधायकों की टिकट पक्की
चंडीगढ़, 03 सितम्बर 2024-हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट के लिए मगलवार को फिर दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें 56 सीटों पर चर्चा की जाएगी। मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के अलावा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहेंगे। मंगलवार को हुई बैठक में 90 में से 49 सीटों पर चर्चा हुई थी। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था कि अधिकतर विधायकों को टिकट मिलेगा। कुछ विधायकों का टिकट कट भी सकता है। सभी सीटों के पैनल बना लिए गए हैं। सहमति नहीं बन पाने के कारण काफी सीटों पर सिंगल पैनल है। कुछ पर दो-दो के नाम है। दीपक बाबरिया के मुताबिक सोमवार को 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 के नाम होल्ड पर रख दिए गए है। फाइनल हुए 34 नामों में 22 विधायक हैं। लिस्ट 2 दिनों के भीतर जारी हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह और समालखा से विधायक धर्म सिंह छौक्कर के टिकट पर पेंच फंसा हुआ है। बाबरिया दोनों को टिकट देने के पक्ष में नहीं है, जबकि हुड्डा दोनों की पैरवी कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि राव दान सिंह ने बेटे अक्षत राव का नाम टिकट के लिए सामने रखा है, लेकिन फीडबैक के बाद प्रभारी उनके पक्ष में भी नहीं हैं। बाबरिया ने साफ कर दिया कि फाइनल हुए 34 नामों में 22 विधायक हैं। यानी इस बार कांग्रेस अपने 6 विधायकों का टिकट भी काट सकती है। लिस्ट में सबसे पहला नाम भूपेंद्र हुड्डा का हो सकता है। उसके बाद झज्जर से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, बेरी से रघुबीर कादियान, रोहतक से बीबी बत्रा, नूंह से आफताब अहमद, बरौदा से इंदुराज भालू और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास का नाम भी शामिल हो सकता है। वही पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई का पंचकूला से टिकट भी लगभग फाइनल माना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →