हरियाणा ओबीसी समाज का नायब सिंह को भरपूर समर्थन
ओबीसी समाज भाजपा के पक्ष में एकजुट
पंचकूला, 03 सितम्बर 2024-: भाजपा ओबीसी मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक सुनील धीमान की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय 'पंचकमल' में हुई, बैठक में उपस्थित ओबीसी मोर्चा प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाल नहोनी, प्रवासी चुनाव प्रभारी वीरेंदर चौहान एवं सभी जिला पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में ओ बी सी कोटे से 27 कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही केंद्र सरकार द्वारा पिछड़े, अतिपिछड़े वर्ग हेतु चलाये जा रहे तमाम योजनाओं के लिए भी केंद्र एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया, साथ ही हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के ओ बी सी वर्ग को बढ़ावा देने एवं सरकारी योजनाओ में शानदार भागीदारी मुहैया करवाने, कृमि लेयर की मानक सीमा बढ़ाने, नौकरियों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की सीमा बढ़ाने, सरकारी नौकरियों में ओ बी सी का बैकलॉग्स क्लियर करने हेतु हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। ओबीसी मोर्चा जिला प्रधान सुनील धीमान ने ज़िले के सभी शक्ति केंद्र एवं बूथों पर ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए कहा हरियाणा की कमान नायब सिंह सैनी के हाथ में आने की बाद हरियाणा का ओबीसी समाज एकजुटता के साथ हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। जिला प्रभारी रमेश पाल नहोनी ने आने वाले चुनाव को देखते हुए मोर्चे के सभी कार्यकर्ताओ को पूरी तरह तैयार रहने के लिए कहा। बैठक में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश सेन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसमेर बंजारा, जगदीश कश्यप ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रचार में जुट जाने का आह्वाहन किया। बैठक में जिला महामंत्री गुरमीत सिंह, प्रवीण सैनी, जिला पदाधिकारी एवं सभी आठों मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →