हरियाणा कांग्रेस ने किए 66 नाम फाइनल, आज आ सकती है लिस्ट
25 सिटिंग विधायकों की टिकट तय
सैलजा-सुरजेवाला की सीटें रोकीं,
चंडीगढ़, 05 सितम्बर 2024। हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज आने की संभावना है। बैठक में 34 सीटों पर चर्चा कर 32 पर सहमति बनी थी। रेसलर विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर आज स्थिति क्लियर हो जाएगी। कांग्रेस से विनेश फोगाट और बजरंग के लड़ने की चर्चा है। सिटिंग 29 विधायकों में से 25 को यह फिर से चुनाव मैदान में उतारेगी। इसके अलावा लिस्ट में 7 नए चेहरों को भी शामिल किया हयिा जा सकता है। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयमान का भी नाम शामिल है। वहीं जिन 2 सीटों पर फैसला नहीं हो पाषा है, वो रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा की हैं। हालांकि मीटिंग में इन दोनों सीटों के प्रस्ताव रखे गए, चर्चा भी की गई। सुरजेवाला की कैथल सीट से नाम चर्चा में है। वहीं सैलजा ने अभी किसी सीट पर दावेदारी नहीं जताई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक महेंद्रगढ़ से विधायक राम दान सिंह और समालखा से विधायक धर्म सिंह छौक्का के टिकट पर पेंच फंसा हुआ है। बाबरिया दोनों को टिकट देने के पक्ष में नहीं है, जबकि हुड्डा दोनों की पैरवी कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि राव दान सिंह ने बेटे अक्षत राव का नाम टिकट के लिए सामने रखा है, लेकिन फीडबैक के बाद प्रभारी उनके पक्ष में भी नहीं हैं। वहीं सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी टिकट मिल सकती है। अभी वह ईडी के केस में जेल में बंद हैं। पंवार न लड़े तो फिर उनके बेटे या बहू भी टिकछ मिल सकती है।
इनकी टिकट तय मानी जा रही टिकटों को लेकर अभी तक हुए मथन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डॉ. रघुवीर सिंह कादियान या उनके परिवार से सदस्य, जगबीर मलिक या उनके परिवार से सदस्य भारत भूषण बत्रा, गीता मुक्कल, आफताब अहमद मोहम्मद इलियास, मामन खान, शैली चौधरी, मेवा सिंह, बीएल सैनी, शमशेर सिंह गोगी, अमित सिहाग, शीश पाल, राजेंद्र, कुलदीप वत्स, विरंजीव राव, बलबीर सिंह, इंदुराज नरवाल, नीरज शर्मा, जयवीर वाल्मीकि, सुभाष, सुरेंद्र पवार या उनके परिवार से सदस्य, प्रदीप चौधरी, रेणु बाला, शकुंतला खटक को भी टिकट दी जा सकती है। जिन अन्य को उम्मीदवार बताया जा सकता है, उनमें उदयभान, अशोक अरोड़ा, कुलदीप शर्मा, रामकरण काला, धर्मपाल गोंदर, चंद्रप्रकाश, करण सिंह दलाल यक उनके परिवार के सदस्य, शारदा राठौर, भीम सेन मेहता शामिल है। वहीं दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान कांग्रेस से टिकट चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी।
2 दिन पहले 49 सीटों पर हुई थी चर्चा वहीं सोमवार (2) सितंबर) की हुई 88 की मीटिंग के बाद दीपक बाबरिया ने बताया था कि मीटिंग में 49 सीटों पर चर्चा हुई। 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। इन पर दोबारा बातवीत की जाएगी। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →