Himachal News: जंगल कटान जांच हेतु भाजपा की तीन सदस्यीय समिति 29 दिसंबर को मंडी के धर्मपुर पहुंचेगी
फैक्ट फाइंडिंग समिति जनता से भी लेगी राय, सुझाव एवं प्रमाण : सत्ती
बाबूशाही ब्यूरो, 29 दिसंबर 2024
शिमला। मण्डी जिला के धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहरी के अर्न्तगत गांव बहरी में अवैध रूप से बालन के लिए भारी मात्रा में जंगल का कटान हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर 24 दिसम्बर 2024 को सही तथ्य इक्टठा करने हेतु एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार इस कमेटी को मौके पर जाकर तथ्यों की सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी को सौंपनी है।
पार्टी द्वारा इस समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विधायक, समिति सदस्य सुखराम चौधरी विधायक एवं बलवीर सिंह वर्मा विधायक को बनाया गया था।समिति के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि यह समिति 29 दिसंबर को भाजपा धर्मपुर कार्यालय में प्रातः 10 बजे पहुंच जाएगी। उसके उपरांत समिति के सभी सदस्य स्पॉट पर जा कर पूरी वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे। यह एक फैक्ट फाइंडिंग समिति भी है इसलिए हम जनता से आग्रह करते हैं कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण से जुड़े किसी भी प्रकार का प्रमाण समिति को देना चाहे तो दे सकता है, यह समिति जनता से सीधा जुड़ने का काम करेगी।
सत्ती ने बताया कि बालन के लिए जो पेड़ काटे गए हैं, जानकारी मिली है कि उसकी विधिवत अनुमति वन विभाग से प्राप्त नहीं की गई है। यह भी मालूम पड़ा है कि बालन के लिए जो लकड़ी काटी गई, उसमें वो पेड़ भी शामिल हैं जिनको काटना प्रतिबन्धित है। अभी हाल ही में सम्पन्न हुए विधान सभा सत्र के दौरान इस विषय को विपक्ष द्वारा उठाया गया था।
समिति द्वारा कल धर्मपुर जिला मंडी में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया जाएगा जिसका आयोजन दोपहर बाद किया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →